भोपाल के 2 दर्जन पेट्रोल पंपों में लगी है पेट्रोल चुराने वाली चिप

भोपाल। राजधानी के 2 दर्जन पेट्रोल पंपों में पेट्रोल चुराने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई है। इन पंपों से आप कितनी भी कीमत का पेट्रोल लीजिए, वो कम ही निकलेगा जबकि मीटर पूरी रीडिंग बताएगा। यह खुलासा किया है पुलिस गिरफ्त में आए चिप सप्लायर प्रमोद प्रजापति ने।

राजधानी पुलिस ने आरोपी प्रमोद प्रजापति को शनिवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने कोर्ट को  बताया कि आरोपी जांच में उन्हें सहयोग नहीं कर रहा है। अब तक की पूछताछ में वह इतना ही बता रहा है कि वह करीब दो दर्जन मशीनों में चिप लगा चुका है। हालांकि उसने किन-किन पंपों पर चिप लगाई इस संबंध में चुप्पी साधे हुए हैं। क्राइम ब्रांच का मानना है कि प्रमोद ने भोपाल के भी कई पंपों में यह चिप इंस्टाल की है, लेकिन वह मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

उसके मोबाइल की कॉल डिटेल से पता किया जा रहा है कि भोपाल के कौन-कौन से पंप संचालक उसके संपर्क में थे। क्राइम ब्रांच कुरावर बैंक को पत्र लिखकर विजय सक्सेना के संबंध में जानकारी मांगी है कि वह किस आधार पर शाजापुर के अकोदिया में दूसरे के नाम से आवंटित पेट्रोल पंप का संचालन कर रहा था। प्रमोद ने विजय के पेट्रोल पंप में चिप लगाई थी। प्रमोद के पिता छत्तीसगढ़ की कोल कंपनी में कोल इंजीनियर हैं। उन्होंने हाल ही में 80 लाख रुपए का एक मकान इंदौर में खरीदा है।

कुछ नहीं कर सकता नापतौल विभाग
ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए राजधानी पुलिस ने तेल कंपनी व नापतौल नियंत्रक को सभी पंपों की जांच करने करने के लिए पत्र लिखा है। उधर नापतौल नियंत्रक का कहना है कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगाकर पेट्रोल चोरी करने के मामले को वे नहीं पकड़ सकते हैं। तेल कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उनकी विजिलेंस टीम पंपों की जांच करेगी। यदि कहीं गड़बड़ी मिली तो पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!