अब Online चैक की जाएंगी CBSE की कॉपियां

shailendra gupta
भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई)ने परीक्षाओं की कॉपियों को ऑनलाइन जंचवाने का निर्णय लिया है। नई व्यवस्था की शुरुआत हाईस्कूल की कॉपियां जांचने से की गई है। फिलहाल यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। यदि प्रयोग सफल रहा तो अगले शिक्षण सत्र से हायर सेकंडरी की कॉपियां भी ऑनलाइन ही जांची जाने लगेंगी।

सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल प्रायोगिक रूप से हाईस्कूल के तीन विषयों अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जा रहा है। इसमें सफलता मिलने पर हाईस्कूल के अन्य विषयों की कॉपियां भी ऑनलाइन ही जांची जाने लगेंगी। इसके बाद हायर सेकंडरी की कॉपियों का मू्ल्यांकन भी ऑनलाइन शुरू कर दिया जाएगा।

इस तरह करेंगे:
कॉपियों को अलग-अलग रीजन के हिसाब से स्केन कर सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
ऑनलाइन वैल्यूएशन के दौरान हर प्रश्न के निर्धारित अंक उसके सामने लिखे हुए दिखेंगे। उसके नीचे दिए बॉक्स में संबंधित उत्तर को जांचने के बाद नंबर दर्ज किए जाएंगे।
निर्धारित सेंटरों पर ही सीबीएसई की वेबसाइट पर कार्यालयीन समय में शिक्षकों को कॉपियां जांचने का काम करना होगा।

ये होगा फायदा
कॉपियां जांचने के दौरान नंबरों की गिनती के दौरान होने वाली गलतियों की संभावना खत्म हो जाएगी।
कॉपियों को एक से दूसरे राज्य में भेजने पर खर्च होने वाली राशि और समय की बचत होगी।

सॉफ्टवेयर का प्रयोग
ऑनलाइन चैकिंग के लिए शिक्षकों को सीबीएसई ने यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करवाया है। इसके आधार पर संबंधित विषय के शिक्षक सीबीएसई की वेबसाइट पर अपना आईडी व पासवर्ड डालकर कॉपियां जांच सकते हैं। कॉपियां जांचने के लिए चयनित हुई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मिसरोद की अंग्रेजी विषय की शिक्षक पनानी श्याम पुन ने बताया कि इस व्यवस्था के लिए सीबीएसई ने इन टेली एग्जाम सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया है।

पारदर्शिता बढ़ेगी
ऑनलाइन कॉपियां जांचने की प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही विद्यार्थियों को यह संतोष रहेगा कि उन्होंने जितना लिखा है, उसके हिसाब से ही उन्हें नंबर मिले हैं।
पीएस कालरा
चेयरमैन सहोदय
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!