भोपाल। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को रिमाइंडर जारी किया है। साथ ही जिन बसों में कैमरे नहीं लगाए गए हैं, उन बसों का परमिट निरस्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश आरटीओ को दिए हैं।
आयोग की अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी का कहना है कि पूर्व में भी सभी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रुप से लगाने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसलिए आरटीओ से पूछा गया है कि जब लो फ्लोर बस में सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं तो स्कूल बसों में कैमरे लगाने की शुरूआत क्यों नहीं हुई? आरटीओ अजय गुप्ता का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्कूल बस संचालकों और प्राचार्यों को पत्र लिखा है।