भोपाल। पर्यावास भवन स्थित कृभको के ऑफिस में डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) की सोमवार की शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनकी लाश ऑफिस के बाथरूम में मिली।
पुलिस का मानना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक वसुंधरा अपार्टमेंट, सुरेंद्र पैलेस निवासी 49 वर्षीय योगेंद्र सिंह चौहान कृभको में डिप्टी मैनेजर थे। सोमवार को दिन में उनकी पत्नी ने फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। शाम को भी फोन रिसीव नहीं होने पर उन्होंने ऑफिस के नंबर पर कॉल किया।
इसके बाद कर्मचारियों ने चौहान की तलाश की। एक बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद होने पर उसे तोड़ा गया। बाथरूम के अंदर चौहान बेहोशी की हालत में बैठे हुए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।