भोपाल। केरवा डेम रोड स्थित एक ब्लूज रेस्टॉरेंट में पूल पार्टी के नाम पर लड़के-लड़कियों ने अश्लीलता का भोंडा प्रदर्शन किया। वहां खुलकर शराब और बीयर परोसी गई। स्वीमिंग पूल के भीतर और बाहर लड़के-लड़कियां लिफ्ट और चुंबन करते देखे गए।
यह नजारा देख रेस्टॉरेंट में खान-पान के लिए गए कुछ भद्र परिवारों ने वहां से चुपचाप खिसकना ही बेहतर समझा। रविवार शाम साढ़े सात बजे खबर मिली कि केरवा डेम रोड स्थित ब्लूज रेस्टॉरेंट में एक कॉकटेल पार्टी चल रही है, जिसमें लड़के-लड़कियां कम कपड़ों में अश्लील हरकतें कर रहे हैं। साथ ही पार्टी में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। इस सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची तो रेस्टॉरेंट के गेट पर गार्ड ने रोका और पास मांगा।
काफी मान-मनोव्वल के बाद गार्ड ने अंदर जाने दिया। अंदर लक्जरी कारों की कतार लगी थी। इनमें से कुछ कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी और कार के अंदर युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए। टीम जब रेस्टॉरेंट के अंदर पहुंची तो वहां सोफासेट पर भी कुछ ऐसा ही मंजर था। इसके बाद टीम ने ऊपर वाले हॉल में जाना चाहा तो एक बाउंसर ने रोक दिया। उसे चकमा देकर टीम ऊपर के हॉल में पहुंची तो वहां कुछ लड़के-लड़कियां ताश के पत्तों पर दांव लगाते नजर आए।
वो तो एक कस्टमर की पार्टी थी
हमारे यहां एक कस्टमर इशांत ने पूल पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। जिसमें केवल खाना और डीजे डांस था। लेकिन अश्लीलता जैसा कुछ भी नहीं था।
तुषार लीला
संचालक, ब्लूज रेस्टॉरेंट
पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए
रेस्टॉरेंट जैसे सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता और भौंडा प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। भारतीय दंड विधान में इसके लिए प्रावधान रखा गया है। पुलिस को ऐसे मामलों में स्वत: कार्रवाई करनी चाहिए।
एससी अग्रवाल, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी
यह खुलासा दैनिक भास्कर के टेबलॉयर डीबी स्टार के पत्रकार श्री भीमसिंह मीणा एवं टीम ने किया है।