भोपाल। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गये बालक वर्ग का फाईनल मेच सैंट जोसफ कोएड स्कूल व शारदा विद्या मंदिर स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें सेंट जोसफ कोएड स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शारदा विद्या मंदिर स्कूल को 42-11 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बालिका वर्ग का फाइनल मेच सेंटजोसफ कोएड स्कूल तथा माॅडल स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में माॅडल स्कूल ने सेंट जोसफ स्कूल को 57-40 के अंतर से हराया तथा बालिका वर्ग की चेंपियनसिप अपने नाम की ।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री अरूणेश्वर सिंह देव अध्यक्ष बी.डी.सी.ए., विशिष्ट अतिथि श्री हर्ष मल्होत्रा तथा संस्था के चेयरमेन श्री प्रवीण ठकराल उपस्थित रहे तथा खिलाडि़यों को ट्राफी, मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये, जिसमें कि बालक वर्ग में मोनफोर्ड स्कूल तथा बालिका वर्ग में संस्कारवेली स्कूल को बेस्ट डिसीप्लेन टीम का भी पुरस्कार दिया गया ।