भोपाल। रेलवे ने जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस (12192) सोमवार को रद्द कर दी है। जबकि मंगलवार को नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस (12191) को भी कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे के इस फैसले से वे यात्री परेशान हैं, जिन्होंने पहले से रिजर्वेशन करा रखा था। ऐसे यात्रियों के लिए अन्य ट्रेनों में बर्थ दिलाने या वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अन्य गाडिय़ों में कोच लगाने का प्रबंध भी रेलवे ने नहीं किया है। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर का कहना है कि यह ट्रेन पिछले कई दिनों से पांच घंटे से अधिक की देरी से चल रही है। इसमें सुधार के लिए ट्रेन को रद्द किया है।