भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने कक्षा सातवीं की छात्रा की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने चार दिन पहले घर में उससे ज्यादती कर फोटो खींच लिया था।
वह फोटो नेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय छात्रा को उसकी पहचान की एक महिला 22 अप्रैल को बैंक कॉलोनी निवासी जीशान के घर लेकर गई थी। छात्रा को जीशान के घर छोड़कर महिला चली गई। इस बीच जीशान ने उससे ज्यादती की थी। शनिवार को छात्रा ने अपनी मां को घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।