नेताप्रतिपक्ष का बंगला विवाद चालू आहे!

भोपाल। नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का बंगला विवाद लगातार जारी है। इस मामले में उनकी काफी किरकिरी हो चुकी है, बावजूद इसके कटारे मनमाना बंगला ही लेना चाहते हैं और प्रशासन ने भी उनकी डिमांड को सार्वजनिक कर उनका काफी तमाशा बना रखा है।

इस मामले में अब नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने अब राज्य सरकार से सिंगल स्टोरी बंगले की मांग की है। विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवानदास ईसरानी ने राज्य शासन को पत्र लिखकर कहा है कि कटारे डबल स्टोरी बंगले में नहीं रहना चाहते हैं। इसलिए उन्हें सिंगल स्टोरी बंगला अलॉट किया जाए। इस पत्र के बाद गृह विभाग एक बार फिर कटारे के बंगले को लेकर असमंजस में पड़ गया है।

दरअसल, एक भी सिंगल स्टोरी बंगला खाली नहीं है। इससे पहले कटारे को 74 बंगले में (बी-5) सरकारी आवास आवंटित कर दिया था। जबकि इस बंगले के लिए उन्होंने लिखित में आवेदन तक नहीं दिया।

विधानसभा के प्रमुख सचिव ईसरानी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष कटारे ने विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा को पत्र लिखकर सिंगल स्टोरी बंगला अलॉट करने का अनुरोध किया है। जिसमें उन्होंने अपनी धर्मपत्नी को स्लिप डिस्क होने का हवाला दिया है। उनकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए  सिंगल स्टोरी बंगला अलॉट करने राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!