भोपाल का नया नटवरलाल उत्सव सक्सेना

shailendra gupta
भोपाल। नगर निगम का कर्मचारी बनकर जेएनएनयूआरएम योजना में फ्लैट दिलाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक लोगों से साढ़े आठ लाख रुपए ठगने वाले उत्सव सक्सेना को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे इंदौर से गिरफ्तार करके लाई है।

अशोका गार्डन निवासी नाजिम अली, नासिर अली, अभिनीत निगम, आमिर अली, रईस, फैजान अली समेत 13 लोगों ने टीटी नगर थाने में उत्सव के खिलाफ ठगी की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उत्सव ने खुद को नगर निगम कर्मी बताते हुए इन्हें मैनिट के पास जेएनएनयूआरएम योजना के तहत बन रहे आवास दिलाने की बात कही थी। इसके एवज में उसने 30 हजार से 1.30 लाख रुपए तक लिए।

यह राशि उसने पांच फरवरी को माता मंदिर स्थित नगर निगम के कार्यालय के बाहर ली थी। उत्सव ने सभी से रुपए लिए और नगर निगम के कार्यालय के अंदर यह कहते हुए गया था कि वह साहब से बात करके एक-एक करके लोगों को बुलाएगा। इसके बाद उत्सव रकम लेकर गायब हो गया था। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटा तो रकम देने वालों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!