डॉ.अलोक मेहता भगोड़ा घोषित

shailendra gupta
उमेश नेक्स/मंदसौर। शिवराज के राज में कई मुन्ना भाई एमबीबीएस डाक्टर बन गए तो कई नकलची बंदर अफसर बन गए है यानि पीएमटी और व्यापम फर्जीवाड़े में कई नालायक लोगों ने लायक और योग्यवान लोगों का अधिकार रुपयों के दम पर छिना...? उन्ही में से एक था मंदसौर के नामचीन व चर्चित अस्पताल आलोक हास्पिटल के मालिक डॉ.आलोक मेहता का बेटा आयुष मेहता ...!

जिसने अपने बाप के रुपयों के दम पर योग्यता का दम निकाला और मुन्ना भाई बनकर पीएमटी परीक्षा फर्जी तरीके से पास कर डाक्टर बनना चाहा था और उसमे डॉ.आलोक मेहता अपने ऊँचें सम्बन्धों के चलते लम्बे समय से तोड़ बट्टे में लगा था मगर ऐसा हो ना सका और आज शासन ने डाक्टर मेहता कों भगोड़ा साबित कर दिया।

कहते है पाप ज्यादा दिन मोज नही मार सकता एक न एक दिन तो पाप का घड़ा फूट ही जाता है और हुआ भी वही गरीबों और जरुरतमन्दो की बद्दुआ का असर ऐसा हुआ कि आज आलोक मेहता छुपता फिर रहा है एस.टी.एफ. ने उसे भगोड़ा साबित कर उस पर ईनाम रख दिया है...!

डॉ.मेहता फरार फिर भी चल रहा अस्पताल

इसे सबकी मिलीभगत न कहे तो और क्या कहे कि जिस डाक्टर कों पीएमटी फर्जीवाड़े में दोषी मानते हुए फरार घोषित किया गया और जिस पर शासन ने ईनाम घोषित कर दिया उस डॉ.आलोक मेहता का आलोक हास्पिटल आज भी बड़ी शान से चाल रहा है...? अब ये और बात है कि जब अस्पताल का डाक्टर ही फरार है तो मरीजो की जान से कोन कर रहा खिलवाड है...? इस पर प्रशासन कों ध्यान देना चाहिए।

नीमच मंदसौर के और मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. कहाँ है

हमने पहले भी यह समाचार लिखा था कि मंदसौर नीमच में कई मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. आज भी है जिन पर जाँच की आंच भी आई और जिन पर फर्जीवाडे में शामिल होने की खबर भी आई मगर अब तक वे लोग क्यों एस.टी.एफ. के हत्थे नही चढ़े इसको ले कर भी तरह तरह की बाते हो रही है खेर ये तो वे ही लोग जाने जों जांच कर रहे है और जों जाँच में आये हम तो बस इतना जाने की ये लोग कब तक अपने पैसों के दम पर बच पाएंगे...!

उमेश नेक्स
9424538555

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!