गुरूवार को होगी सुषमा स्वराज के खिलाफ पोलखोल कान्फरेंस

भोपाल। भारत की लोकसभा में नेताप्रतिक्ष, पीएम इन वेटिंग की लिस्ट में दमदार नाम और विदिशा मध्यप्रदेश की सांसद सुषमा स्वराज के कुछ राज गुरूवार को राजधानी में आयोजित एक प्रेस कान्फरेंस में खुलने वाले हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने इसका एलान कर दिया है।

ऐलान किया गया है कि गुरूवार को कई ऐसे राज खोल दिए जाएंगे जो राजनीति में ईमानदारी और आदर्श की प्रतीक सुषमा स्वराज की कलई खोल देंगे। इस धमाके की गूंज विदिशा कलेक्टोरेट तक सुनाई देगी और बताया जा रहा है कि लाटसाहब भी लपेटे में आ जाएंगे।

आईटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने एफबी पर एलान किया है कि वो आगामी गुरूवार को आयोजित एक प्रेस कान्फरेंस में व्यापमं घोटाले के कई कलाकारों के नाम सार्वजनिक करेंगे। इसके अलावा उन्होंने विदिशा कलेक्टर को भी अपने निशाने पर बताया है।

एक अन्य अपडेट में अजय दुबे ने लिखा है कि:—
श्रदेय सुषमा स्वराज नाम है ईमानदारी और आदर्श कि बात करने वाली वरिष्ट नेता का जो कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष है और विदिशा कि सांसद है। इनकी बिटिया सुप्रीम कोर्ट में वकील है और मप्र सरकार के लिए कई बार महगी दरो पर पैरवी भी करती है।
सुषमा जी को पत्र लिखकर हमने एक प्रश्न पूछा है कि आपकी बिटिया ने मप्र के मुख्यमंत्री के डम्पर कांड के भ्रस्टाचार मामले में लोकायुक्त पुलिस कि तरफ से खात्मा रिपोर्ट कि पैरवी करने के लिए एक अन्य वरिष्ट वकील ललित साहब के साथ क्या 30 लाख रुपए कि फीस ली थी और एक बड़े व्यवसायिक घराने के चार्टर्ड प्लेन का उपयोग किया था और उसका किराया करीब 20 लाख रुपए लोकायुक्त पुलिस से लिया था ?
लोकायुक्त साहब कि दिलदारी कि तो जितनी तारीफ कि जाये उतनी कम है।

कुल मिलाकर मतदान के नजदीक आते आते कई नेताओं और उनके ऐजेंट के रूप में काम करने वाले प्रशासनिक अफसरों की कलई खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। शुरूआत विदिशा से दूसरी बार लोकसभा की प्रत्याशी सुषमा स्वराज से हो रही है। स्वभाविक है राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं है। अपने अपने तई सब पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अजय दुबे के पास ऐसी कितनी फाइलें हैं और किस किस के नाम शामिल हैं। 3 अप्रैल गुरूवार तक यह धमचक बनी ही रहेगी।
देखते हैं गुरूवार को क्या कुछ धमाके करते हैं आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!