कई दिग्गजों का दोस्त है आयकर अधिकारी का दलाल भाजपा नेता

भोपाल। रिश्वत प्रकरण में सीबीआई की गिरफ्त में आए भाजपा नेता गणेश मालवीय के पार्टी में कई कद्दावर नेताओं से सांठगांठ रही है। मालवीय की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट इसकी गवाही देती है।
इसमें अनेक राष्ट्रीय नेताओं से लेकर प्रदेश के कद्दावर नेता भी मालवीय के फ्रेंड नजर आते हैं। मालवीय के दोस्तों में भाजपा के अलावा कांग्रेस नेताओं सहित कई पत्रकार, आईपीएस व अन्य रसूखदार शामिल हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सेल के सह संयोजक मालवीय ने अपना रसूख दिखाने के लिए अपनी फेसबुक वॉल पर नरेंद्र मोदी के साथ अपना फोटो लगा रखा है। मालवीय को सीबीआई ने आयकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर पूनम राय के साथ रिश्वत लेते पकड़ा है।

भदौरिया ने कहा- मुख्यमंत्री और तोमर ने नहीं दी शाबाशी
भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेशसिंह भदौरिया ने पत्रकारों से कहा हैं कि पार्टी जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन इतने बड़े खुलासे के बावजूद किसी बड़े नेता ने मुझसे बात तक नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे शाबाशी देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर ने फोन तक नहीं लगाया है।

ये भाजपा नेता फेसबुक फ्रेंड
वरूण गांधी- स्टार प्रचारक
प्रभात झा- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
विजेंद्र सिंह सिसौदिया- प्रदेश प्रवक्ता
राहुल कोठारी- भाजयुमो नेता
अशोक अर्गल- सांसद-टिकट कटा
थावरचंद गेहलोत- राज्यसभा सांसद
आलोक संजर- भोपाल प्रत्याशी
सुधा मलैया- राष्ट्रीय महामंत्री
हितेश शुक्ला- भाजयुमो नेता
रघुनंदन शर्मा- प्रदेश उपाध्यक्ष
फग्गनसिंह कुलस्ते- प्रत्याशी
उमाशंकर गुप्ता- मंत्री
रामपाल सिंह- मंत्री
विश्वास सारंग- विधायक
जितेंद्र डागा- पूर्व विधायक
उषा ठाकुर- विधायक
मनोज पटेल- विधायक
रमेश शर्मा- पूर्व विधायक
विष्णु खत्री- विधायक
भगवत शरण माथुर- वरिष्ठ नेता
धु्रवनारायण सिंह- पूर्व विधायक
अरविंद कवठेकर- संयोजक प्रशिक्षण
भक्तपाल सिंह- ग्रामीण जिलाध्यक्ष
विभांशु जोशी- सदस्य बाल आयोग
भगवानदास सबनानी- वरिष्ठ नेता
मुकेश नायक- विधायक
गोविंद गोयल- वरिष्ठ नेता
अमित शर्मा- युकां नेता

उप्र में भी रहा प्रभारी
गणेश केंद्र में राजग सरकार जाने के बाद पुन: भोपाल में सक्रिय हुआ। दिल्ली में कुछ साल रहने से कुछ नेता उसके संपर्क में भी आ गए थे। उनकी बदौलत उत्तरप्रदेश के दो विधानसभा चुनाव में वह अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनकर गया। इंदौर की एक नेत्री को प्रदेश में पदाधिकारी बनाने में मालवीय की अहम भूमिका रही। दो नंबरी गुट के अलावा एक मौजूदा विधायक से भी उसके गहरे संबंध हैं।

पहरे में रहती हैं पूनम
कोर्ट के निर्देश पर पूनम राय को बच्ची से मिलने के लिए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक घर में रहने की अनुमति दी गई है। पूनम को सख्त पहरे में ये समय गुजारना पड़ता है। उन्हें न तो किसी परिजन से बात करने की छूट दी जा रही है और न ही किसी फोन पर बात करने की अनुमति मिल रही है।

कितनी हवाई यात्राएं की
सीबीआई फिलहाल गणेश मालवीय के घर से मिले दस्तावेज खंगालने में जुटी है ताकि ये पता लग सके कि परिवार की उनकी कहां और कितनी संपत्ति है। इसके अलावा परिवार ने कितनी हवाई यात्राएं की हैं, इसकी जानकारी भी सीबीआई द्वारा जुटाई जा रही है।

बड़े नेताओं ने नहीं की कोई मदद
मालवीय के खिलाफ शिकायत करने वाले भदौरिया लंबे समय से परेशान थे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने प्रदेश के कुछ बड़े पदाधिकारियों को मालवीय के परेशान करने की जानकारी भी दी थी। यहां प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि वह दिल्ली का बड़ा नेता हैं। उसकी शिकायत वहीं करो। भदौरिया ने अपनी बात दिल्ली भी पहुंचाई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!