फसल बीमा घोटाला: 7000 रुपए के प्रीमियम पर 18 रुपए का क्लेम

ग्वालियर। बीमा कंपनी ने पिछले तीन सालों में क्षेत्र के किसानों से प्रीमियम के नाम पर 100 करोड़ रूपये बसूली हैं, लेकिन लालफीता शाही और कठोर नियमों के फेर में उन्हें क्लेम या तो मिला नहीं या फिर न के बराबर मिला।

भिंड जिले में वर्ष 2013 में रवी की फसल के लिये 7-7 हजार रूपये की बीमा की प्रीमियम राशि जमा की। लेकिन जब नुकसान होने पर क्लेम की बात आई तो उन्हें 18-18 रूपये पकड़ा दिये गये वह इसलिये क्योंकि शिवपुरी, दतिया, भिंड जिले में 20 अपे्रल तक की रिपोर्ट में क्राॅप कटिंग एक्सपेरीमेंट में प्रशासन को नुकसान ही नहीं दिखा। सहकारी बैंक में लौन लेने वाले किसानों को मजबूरी में फसल का बीमा कराना पड़ता हैं, बैंक अधिकारी किसानों के लौन की राशि में से ही बीमा का प्रीमियम काट लेते हैं।

नाव हादसे के पीड़ितों को अभी तक नहीं मिली मदद

ग्वालियर। नाव हादसे में 20 अप्रैल को दतिया जिले के इन्दरगढ़ लांच के खैरोना घाट पर बच्चों और महिलाओं को असमय गंवा चुके परिवार आर्थिक सहायता के लिये परेशान हो रहे हैं। नाव हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद 1-1 लाख रूपये की घोषणा तो हो गई है, लेकिन हादसे के 8 दिन बाद भी खाते न खुलने से गरीब केवट परिवारों के घरों में फांका हो गया है, घरों में चीख-पुकार मच गई है, इन परिवारों के पास लोगों को नदी पार कराना और मछली पकड़ने के अलावा कोई दूसरा रोजगार नहीं हैं। इन लोगों ने कभी बैंक की शकल नहीं देखी, अशिक्षा घिरे इन परिवारों को लिखना-पढ़ना नहीं आता। जिला प्रशासन का तर्क है कि मृतकों के परिवारों का बैंक खाता होने पर ही चैक दिये जायेंगे। कानूनी पेचीदगियों में उलझे इन परिवारों को इस वक्त आर्थिक सहायता की बहुत जरूरत है।

पीठासीन अधिकारी व आरक्षक सस्पेंड

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में दतिया के मतदान क्रमांक 74 पर वोट डालते समय स्थानीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा मोबाइल पर बात करने की शिकायत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती ने विडियो सीडी के साथ शिकायत की है कि मंत्री के साथ उनके गनर वोट डालने के लिये हथियार सहित बूथ में पहुंचे थे। उन्होंने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये, जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर भोपाल और दिल्ली चुनाव आयोग तक शिकायत की। इधर दतिया प्रशासन ने मतदान के दिन केन्द्र पर तैनात रहे, सिपाही राधावल्लभ शुक्ला व पीठासीन अधिकारी नाथूराम कनेरिया को दोषी मानकर सस्पेंड कर दिया, इससे मामला और भी गंभीर हो गया है। दतिया के अधिकारी आपस में उलझ गये हैं। उधर नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री म.प्र. शासन का कहना है कि अभी मुझे पूरी शिकायत की जानकारी नही हैं, मुझसे जबाब मांगा जायेगा तब जबाब दूंगा।

सिंध बिहार काॅलौनी में एसी से लगी आग, करोड़ों का नुकसान

ग्वालियर। नगर की पास काॅलौनी सिंध बिहार में दोपहर में एक मकान में एसी की वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने पर आग ने फैलकर करीब 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। रामतानी बिल्डिंग में रहने वाले मनोहर गुलानी, राजा बाधवानी, किशन रहेजा एवं अन्य लोगों के मकानों का नुकसान हुआ है। नीचे के फ्लैट में रहने वाले संजय खत्री ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देकर वेहद साहस और फुर्ती दिखाते हुये, अपने परिजनों के साथ-साथ अन्य पड़ौसियों के महिलाओं और बच्चों को बगल के मकान की छत से निकालकर बचा लिया। आसपास के लोगों ने भी काफी सहायता की। नगर निगम उपायुक्त एमएल दौलतानी व कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने पूरे समय उपस्थित रहकर आग बुझाने में लोगों की सहायता की। गैस सिलेंडरों को रस्सियां बांधकर बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड का फोन न उठने की शिकायत भी पीडि़तों ने की, बिजली कंपनी की गाडि़यों की लिफ्ट की मदद से दमकल कर्मचारी आग बुझाने ऊपरी मंजिल तक पहुंचे।

बीएसएफ के जवान पर जान लेवा हमला

ग्वालियर। बीएसएफ के जवान सरमन कोरी पुत्र ग्यासीराम निवासी रामपाल काॅलौनी को पालतू कुत्ते को बांधकर रखना कहना इतना महंगा पड़ा कि राजू एवं वीरू गुर्जर पुत्र गब्बर सिंह एवं एक अन्य ने घेर कर लाठी सरियों से जान लेवा हमला कर दिया, जिससे सैनिक के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोट आई। पुलिस थाना डबरा ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हरिजन एक्ट की धारा का मामला दर्ज कर लिया है।

महिला की गोली मारकर हत्या

ग्वालियर। ग्राम खड़वई के समीप से निकली नहर के पास पातीराम के खेत में महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने वहां जाकर जांच की तो उक्त महिला खिरिया कबीर थाना उनाव जिला दतिया की पूनम पटवा पत्नी रामकुमार पटवा की लाश निकली। वह महिला दतिया से खड़वई डबरा कैसे पहुंची उसके सिर और पैरों में चोट कैसे लगी, पुलिस जांच कर रही है। पति ने पूनम की हत्या की आशंका व्यक्त की है, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का शव सिविल अस्पताल में दिनभर रखा रहा, लेकिन मुख्यालय पर अस्पताल के अधिकारियों के न रहने से शव का पोस्ट मार्टम नहीं हो सका। टीआई जितेन्द्र नगाइच ने बताया कि महिला की दाहिनी कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई हैं, गोली बायीं कनपटी से बाहर निकल गई है, महिला के शरीर पर मिले चोट के निशान से पता लगता है कि हत्या से पहले महिला और हथियारों में संघर्ष भी हुआ है। महिला के शरीर पर सभी गहने हैं, इसलिये उसकी हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई लगती है। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!