भोपाल। आज (29 अप्रैल) वर्ल्ड डांस डे है। तो आज के दिन डांस की बात करना तो बनता है। चलिए मिलते हैं राजधानी के 4 जुनूनी डांसर्स से जो डांस के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
रिदम का नाम ही लाइफ है: सेतु सिंह, सालसा डांसर
सालसा, लॉकिंग-पॉपिंग स्टाइल डांस में महारत रखने वाले सेतु सिंह का मानना है कि लाइफ में रिद्म का नाम डांस है। उन्होंने बताया कि वे 2012 में चैनल वी के डांस कॉन्टेस्ट 'इंडिया फेस्ट' के विनर रहे। फिल्म स्टार अक्षय कुमार और प्रभु देवा ने उन्हें ऑल इंडिया डांस कॉन्टेस्ट 'डॉलर बिग बॉस' में विजेता बनने पर 10,000 रुपए का चेक भी दिया था। वे डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के डुएट राउंड तक अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। साथ ही वे 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं।
डांस के लिए पढ़ाई छोड़ दी: मोंटी ठाकुर, वेस्टर्न डांसर
डांस रियलिटी शो 'डांसिंग के सुपरस्टार' में मुंबई राउंड तक पार्टिसिपेट कर चुके मोंटी ने डांस के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने भोपाल में डांस बैटल में सेकंड पोजीशन हासिल की थी। 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के फर्स्ट राउंड और इंदौर में स्टेट डांस कॉम्पिटीशन में भी वे विनर रहे। उनके टैलेंट को देखकर कोरियोग्राफर धर्मेश सर ने उन्हें मुंबई आने का न्यौता दिया था।
कथक की चैम्पियन बन गई है इशिता लाल
सेंट मेरी स्कूल में दसवीं की स्टूडेंट इशिता लाल कथक में गुरु अल्पना वाजपेयी के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा को निखार रही हैं। उन्हें कथक डांस में नेशनल लेवल पर गर्वमेंट ऑफ इंडिया की सीसीआरटी स्कॉलरशिप भी मिली है। यह राशि उन्हें 20 साल की उम्र तक मिलेगी। वे इंटर स्टेट डांस कॉम्पिटिशन में भी विजेता रहीं। इशिता कथक में पीएचडी करना चाहती हैं।
डांस को ही कॅरिअर बना लिया: पायल येवले, भरतनाट्यम डांसर
न्यूजीलैंड में परफॉर्म कर चुकीं पायल येवले गुरु डॉ. लता सिंह मुंशी से डांस सीख रही हैं। वे आर्मी पब्लिक स्कूल में डांस टीचर हैं। उन्होंने खैरागढ़ यूनिवर्सिटी ऑफ फाइन आर्ट में एमए किया है। उन्होंने आईसीसीआर के कल्चर प्रोग्राम में इंटरनेशनल लेवल पर देश को रिप्रेजेंट किया है।
यदि आप भी जानते हैं ऐसे ही कुछ और जुनूनी और टेलेंड डांसर्स के नाम, तो कीजिए उनको सलाम और लिख डालिए कमेंट बॉक्स में उनकी कहानी। ताकि सबको पता चले उनका जुनून।