मंदसौर। चारो और महगाई की हा हा कार है, गरीब और गरीब होता जा रहा और अमीर और अमीर। देश ही नही हमारे बीच के लोग भी अपनी आमदनी दौगुनी चार गुनी करने के काम मे लगे हुए है। पाॅच साल पहले मीनाक्षी मेडम की कुल सम्पति 12 लाख के लगभग थी जो अब बढ़कर वह 44 लाख के लगभग हो गई याने की मीनाक्षी मेडम की सम्पति पांच साल मे चार गुना बढ़ी गई।
वर्तमान लोकसभा चुनाव 2014 मे सुश्री मीनाक्षी नटराजन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जमा अपने नामांकन घोषणा पत्र मे बताया की उनके नाम से 30000 रूपए केश, सेंट्रल बैंक इण्डिया रतलाम की शाखा में 202177 रूपए जमा, स्टेट बैंक इण्डिया दिल्ली की शाखा में 72518, स्टेट बैक आफ इण्डिया मंदसौर की शाखा में 76062 रूपए जमा, पी.पी.एफ एकाउण्ड स्टेट बैंक रतलाम की शाखा 388112 रूपए जमा, 11 एफडी जिनकी किमत 2736725, दो शेयर आई.डी.एफ.सी. में 20000-20000 रूपए के, दो बीमा पाॅलिसी क्रमशः 47806 व 66604 की, एक बोलेरा गाडी जिसका नम्बर एम.पी. 43 सी.4569 जो 2011 मे खरीदी गई जिसकी कीमत 668778 । 100 ग्राम सोना जिसका वर्तमान मूल्य 300000 इस तहर कुल संपत्ति 4682146 है। वही 234415 कर्जा भी मीनाक्षी मेडम ने अपने वाहन पर ले रखा है। याने की कुल 4437731 की जमा सम्पति मीनाक्षी मेडम के पास है।
ज्ञात हो लोकसभा चुनाव 2009 मे सुश्री मीनाक्षी नटराजन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जमा अपने नामांकन घोषणा पत्र मे बताया की उनके नाम से 5000 नगदी, 11685 व 960281 बैंक मे जमा। 32422 व 62500 बैंक पालिसी, एवं 150000 का सोना कुल 1219888 की सम्पति दर्ज की गई थी। जो सम्पति 2009 मे 12 लाख के लगभग थी वह पाॅच साल बाद 44 लाख के लगभग हो गई। या युं कहे पाॅच साल मे सांसद मीनाक्षी नटराजन की सम्पति लगभग चार गुना बढ़ी गई है। मीनाक्षी नटराजन के द्वारा दाखिल नामांकन पत्रो के अनुसार पाॅच साल पहले मीनाक्षी नटराजन रतलाम निवासी थी और अब वे मंदसौर की मुल निवासी हो गई। ऐसे मे आदर्शवादी गांधीवादी मेडम की भी चर्चा आम मतआताओ के बीच चल रही है।