भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 और 20 अप्रैल को प्रवास पर रहेंगे। आप 19 अप्रैल को प्रातः 10.20 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से इंदौर पहुंचेगे।
प्रातः 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी की अगवानी करेंगे। 11.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा इंदौर से खरगौन संसदीय क्षेत्र के पाटी (बड़वानी विधानसभा) पहुंचकर 11.55 बजे आमसभा में श्री आडवाणी जी के साथ सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.30 बजे पाटी से रतलाम लोकसभा क्षेत्र के थांदला पहुंचकर 1.05 बजे श्री आडवाणी जी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे थांदला से मंदसौर लोकसभा के पिपलौदा (जावरा विधानसभा) पहुंचकर 2.40 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 3.05 बजे पिपलौदा से नीमच पहुंचकर 3.40 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4.05 बजे नीमच से उज्जैन संसदीय क्षेत्र के ताल (आलोट विधानसभा) पहुंचकर 4.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4.55 बजे ताल से माकडोन (तराना विधानसभा) पहुंचकर 5.25 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 6.00 बजे माकडोन से इंदौर लोकसभा के तेजाजी चैक, राऊ पहुुंचकर 6.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 7.00 बजे कार द्वारा राऊ से उज्जैन पहुंचकर 8.15 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8.45 बजे उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट रवाना होंगे एवं रात्रि 9.50 बजे वायुयान द्वारा इंदौर से भोपाल रवाना होंगे।
आप 20 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा भोपाल से बैतूल संसदीय क्षेत्र के दुनावा (मुलताई विधानसभा) पहुंचकर 11.25 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे दुनावा से सिराली (विधानसभा टिमरनी) पहुचंकर 12.35 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सिराली से दोपहर 1.10 बजे खंडला संसदीय क्षेत्र के बागली जिला देवास पहुंचकर 1.45 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.20 बजे बागली से विदिषा लोकसभा क्षेत्र के कन्नौद (खातेगांव विधानसभा) प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 2.40 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.15 बजे कन्नौद से गोपालपुर (बुधनी विधानसभा) जिला सीहोर पहुंचकर 3.40 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4.15 बजे गोपालपुर से रेहटी पहुंचकर 4.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 5.05 बजे रेहटी से रायसेन (विधानसभा सांची) पहुंचकर 5.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 6.05 बजे रायसेन से विदिषा नगर पहुंचेंगे एवं 6.25 से रात्रि 8.00 बजे तक रोड शो में भाग लेंगे। तत्पषचात रात्रि 8.15 बजे कार द्वारा विदिषा से भोपाल रवाना होंगे।