भोपाल। वो कहते हैं ना कि जिन्हे योग्यता के दम पर मिलता है बस उन्हीं के पास कान्फीडेंस होता है। भाजपा के ताजा घोषित भोपाल प्रत्याशी आलोक संजर ने नाम घोषित होते ही नामांकन फार्म खरीद लिया। इससे पहले कि कहीं कुछ हो वो पर्चा दाखिल कर देना चाहते हैं।
शनिवार को आलोक संजर के लिए उनके प्रतिनिधियों ने 25 हजार रूपए की जमानत राशि जमा कर नामांकन फॉर्म लिया। इसके साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शैलेन्द्र कुमार शैली, नया दौर पार्टी के बादशाह खान, एसडीपी के साजिद सिद्दीकी, समता विकास पार्टी के मुकेश कुमार बंसल, भारतीय जनयुग पार्टी के वलभद्र मिश्रा ने भी नामांकन फॉर्म लिए। इसके साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर महंत गोपाल दास, मेहबूब खान और बृजेन्द्र गप्पू चतुर्वेदी ने नामांकन पत्र लिए हैं।