भोपाल। प्रख्यात अभिनेता आमिर खान दैनिक भास्कर के भोपाल आफिस में हैं। वो यहां बतौर गेस्ट एडिटर आए हैं एवं 2 मार्च का अखबार तैयार करवाएंगे। इस दौरान आपके सवालों का भी जवाब देंगे।
आप अपने प्रश्न दैनिक भास्कर को भेज दें। आपके चुने हुए प्रश्न आमिर खान से पूछे जाएंगे और जो जवाब आएंगे उन्हें आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। आप अपने प्रश्न एसएमएस के जरिए हमें भेज सकते हैं।
एसएमएस के लिए पहले लिखें Amir फिर प्रश्न लिखें और भेज दें- 9200012345 पर।
