ग्वालियर। सड़कछाप मजनुओं की तरह पराई पत्नि को अश्लील इशारे करने वाले एक तहसीलदार की जबर्दस्त धुनाई की गई। पिटाई इस कदर हुई कि घायल तहसीलदार को मेडीकल कराना पड़ा, मामला पुलिस में पहुंचा और राज सबके सामने खुल गया।
जानकारी मिल रही है कि टीकमगढ़ जिले की खरगापुर तहसील के तहसीलदार अजय शर्मा पूर्व में पृथ्वीपुर में पदस्थ थे। इस दौरान शर्माजी पड़ौस में रहने वाली एक विवाहिता से अश्लील इशारेबाजी किया करते थे। इसी विवाद के चलते बीते रोज विवाहिता के पति ने तहसीलदार साहब की जमकर धुनाई लगाई। घायल तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और मामला पुलिस में। अब पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।