मृत व्यक्तियों पर शांतिभंग की कार्यवाही

ग्वालियर। एसडीएम मेहगांव ने स्वर्ग सिधार चुके लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर डाली। अब आप ही बताइए, क्या स्वर्ग सिधार चुका कोई व्यक्ति समाज की शांति भंग कर सकता है और यदि आप भूतों में भरोसा रखते हैं तो क्या एसडीएम भूतों को भी अपनी कोर्ट के दायरे में मान रहे हें।

मेहंगांव भिंड दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा मृत व्यक्तियों और सरकारी नौकरी कर रहे तथा बुजुर्ग लोगों के खिलाफ 111 जाफौ के तहत कार्यवाही की गई। गिजौर्रा निवासी 60 वर्षीय श्रीकेश शर्मा तथा 80 वर्षीय गिरिजा शंकर पुत्र छोटेलाल शर्मा व ग्वालियर अस्पताल में इलाज करा रहे वीरेन्द्र पुत्र विद्याराम शर्मा तथा गोहद में चुनाव ड्यूटी के तहत पदस्थ शिक्षक गिजौर्रा निवासी रामनरेश पुत्र छोटेलाल व स्वर्गीय श्रीराम पुत्र अजुद्धीप्रसाद निवासी गिजौर्रा, स्वर्गीय रामसनेही पुत्र देवीदयाल, स्वर्गीय देवीदयाल पुत्र उमराव शर्मा, स्वर्गीय मुरारीलाल पुत्र छोटेलाल शर्मा, स्वर्गीय भागीरथ पुत्र रामनारायण शर्मा, स्वर्गीय सत्यनारायण पुत्र रामनारायण की मृत्यु 4 साल से 20 साल तक पहले हो चुकी है। इनके खिलाफ भी धारा 111 की कार्यवाही की गई है, जो चर्चा का विषय है।

चुनाव आयोग हो रहा गुमराह: वर्षों से जमे अधिकारी
ग्वालियर। चुनाव आयोग द्वारा तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ जमींनी अधिकारियों, कर्मचारी को हटाने के निर्देश दिये हैं, परंतु कई शिकायतें होने के बाद भी अधिकारियों को नहीं हटाया जा रहा है, जिससे निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं लगता। जिले में तीन साल से अधिक पदस्थ सहायक रजिस्ट्रार फम्र्स एवं सोसायटी तथा बिजली कंपनी के शहर वृत के महाप्रबंधक एवं अन्य कई विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की शिकायतें चुनाव आयोग को की गईं, लेकिन जांच के नाम पर निचले अधिकारियों ने बिना फरियादी के बयान लिये सांठगांठ कर शिकायतों को नस्तीबद्ध कर दिया और वर्षों से जमे कर्मचारियों को अभयदान दे दिया। चुनाव आयोग भले ही ऊपर से कितनी ही सख्ती का दिखवा करे, लेकिन जांच तो नीचे के अधिकारी ही करते हैं, वे चुनाव आयोग को गुमराह कर देते हैं, और उसके बाद अधिकारी वर्षों तक जमे रहकर राजनीति करते रहते हैं। वर्तमान में कई अधिकारी वर्षों से जमे रहकर राजनैतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, परंतु शिकायतें होने के बाद भी कार्यवाही न होने से निष्पक्ष चुनाव का संदेह होता है।

करौली मेले के लिए राजस्थान रोडवेज ने चलाई 50 यात्री बस
ग्वालियर। एक ओर मध्यप्रदेश में सरकारी बसें बंद कर दी गईं हैं, वहीं करौली मेले को देखते हुये, राजस्थान सरकार द्वारा ग्वालियर के लिये 50 यात्री बसें चलाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं को नव दुर्गा के अवसर पर करौली माता के मंदिर पहुंचाने छोड़ने का कार्य करेंगी। तथा कैलादेवी के किराये में 30 प्रतिशत की छूट भी दी गई है, अब 175 रूपये की जगह 138 रूपये में कैला देवी के दर्शन भाजपा की राजस्थान सरकार के सहयोग से म.प्र. के यात्री कर सकेंगे। इन राजस्थान परिवहन की बसों को मेला परिसर तक जाने की छूट है। राजस्थान परिवहन के प्रशासनिक अधिकारी रमेश मेहंदी रता ने बताया कि करौली मेले तक 50 बसें लगातार सेवायें देती रहेंगी। जैसे ही गाड़ी भरेगी बस चल देगी। वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर आरटीओ एचके सिंह से पूछने पर बताया कि राजस्थान के लिये परमिट देने पर रोक होने पर करौली मेले के लिये विभाग द्वारा परमिट नहीं दिये गये हैं, धार्मिक लोगों ने इसे शर्मनाक स्थिति बताते हुये, मध्य प्रदेश सरकार से सरकारी बसें पुनः चालू करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु उक्त 50 यात्री बसें अतिरिक्त चलाकर एक अच्छी पहल शुरू की है। मध्य प्रदेश सरकार को भी इस पहल से प्रेरित होकर सरकारी बसें जनता की सुविधा के लिये चलाने के लिये पुनः विचार अपेक्षित है। लोगों का यह भी कहना है कि राजस्थान में भी भाजपा सरकार है म0प्र0 में भी भाजपा सरकार है फिर सरकारी बसें म.प्र. में 9 साल से बंद क्यों हैं, सरकार अच्छे अधिकारी पदस्थ कर राज्य परिवहन को चालू कराये, ताकि ऐसी स्थिति दुबारा न बने।

बैंक आॅफ इंडिया के कैशियर द्वारा आत्महत्या

डबरा। बैंक आॅफ इंडिया के स्थानीय शाखा के केशियर राजेन्द्र पुत्र ज्ञानी प्रसाद कदम द्वारा ऊषा काॅलौनी स्थित किराये के मकान में आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी ने देखकर शोर मचाया तब लोगों को पता चला। बताया जाता है कि सुरेश नगर ग्वालियर निवासी राजेन्द्र पारिवारिक कारणों से परेशान था। पति पत्नी एवं उनके परिजनों में आयेदिन आरोप प्रत्यारोप की बजह से संभवतः आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

व्यापम घोटाला: तीन वन रक्षक गिरफ्तार
ग्वालियर। वन रक्षक भर्ती घोटाले में मुरैना के तीन लोगों को एसटीएफ भोपाल ने गिरफ्तार किया है, एसटीएफ के एआईजी कमल मौर्य ने बताया कि तीनों की शिकायत मिली थी, जो स्वयं परीक्षा न देकर दूसरों को 5-5 लाख रूपये देकर फर्जी ढंग से परीक्षा दिलाकर वन रक्षक बन गये थे। मुरैना वन रक्षक ऋषिकेश टैगोर निवासी कैमराकला, थाना सराय छोला, सागर राजेश कुमार निवासी सोहेल का पुरा थाना माता बसैया और योगेन्द्र सिंह बाजौलिया सुन्दरपुर थाना सिविल लाइन को पूछताछ के बाद फर्जी पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो सागर और एक छिन्दवाड़ा में पदस्थ है।

दस्तावेज पंजीयन का लक्ष्य अधूरा
ग्वालियर। स्थानीय उप पंजीयक कार्यालय में अधिकारियों की लापरवाही के चलते दस्तावेज पंजीयन में कमी होने से आय में गिरावट आ रही है, करीब 25 प्रतिशत कम आय होना बताई गई है, इस वर्ष 24 करोड़ की आय का लक्ष्य डबरा कार्यालय को दिया था, परंतु रियल स्टेट कारोबार में गिरावट व गाइड लाइन में वृद्धि के कारण भी पंजीयन में लोगों का रूझान कम रहा, इसके अलावा अवैध काॅलौनियों में भूखण्ड के नामांतरण पर रोक लगा दिये जाने से दस्तावेज पंजीयन नहीं हो रहे हैं, जिससे भी आय में गिरावट आई है।

सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला
ग्वालियर। ग्वालियर से चीनोर जा रहे सपा प्रत्याशी बलवंत सिंह के काफिले को ग्राम महाराजपुरा के पास कथित रूप से बसपा कार्यकर्ताओं ने घेरकर मारपीट करते हुये, पांच लोगों को घायल कर दिया। महाराजपुरा गांव के पास 30-40 लोगों ने घेर कर जमकार मारपीट की। चीनोर थाने पिटे कार्यकर्ता शिकायत करने पहुंचे तो डबरा थाने भेज दिया गया। नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने डबरा थाना घेरकर प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानों के लेंडलाइन महीनों से खराब
ग्वालियर। ग्वालियर शहर एवं ग्रामीण के कई थानों के लेंडलाइन फोन बिल जमा न होने से तथा अन्य कारणों से बंद पड़े हैं, जिससे जरूरतमंद को पुलिस की मदद नहीं मिल पाती। नेटवर्क गायब होने पर मोबाइल बंद मिलते हैं इसके अलावा मोबाइल नम्बर आम आदमी को पता भी नहीं होते। शहर के 16 थानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई थानों में फोन या तो खराब हैं या बिल नहीं भरा गया है, कई जगह केबिल कटी है, इससे अपराध से जुड़ी सूचनाएं पुलिस को नहीं मिल पाती। कुछ जगहों पर फोन को लापरवाही से या जानबूझकर टेढ़ा रखने से फोन बंद रहते हैं, कुछ कर्मी फोन न बजे इसके लिये जानबूझकर आड़ा टेढ़ा रख देते हैं, आम आदमी से जुड़े महत्वपूर्ण विभाग के फोन खराब होने से लोग परेशान हैं।

सवा साल पुराने मामले में सबूत की तलाश

ग्वालियर। आम आदमी की महिला कार्यकर्ता से पार्टी नेताओं द्वारा दुराचार किये जाने से आरोप को न्यायालय में सिद्ध करने के लिये पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य तलाशने शुरू कर दिये हैं, क्योंकि घटना सवा साल पुरानी हैं, इसलिये पुलिस के सामने महत्वपूर्ण सबूतों को तलाशन में दिक्कत आ रही है। घटना स्थल से कपड़े या कोई सामान नहीं मिला है, पीडि़ता के कपड़े भी पुलिस प्रिजर्व नहीं कर सकती, पीडि़ता के मेडीकल परीक्षण कराने व स्लाइड बनाने का कोई औचित्य नही हैं, क्योंकि दूसरे दिन ही स्लाइड बनाने का औचित्य समाप्त हो जाता है। बताया जाता है कि पीडि़ता की क्लिपिंग की भी बनने की खबर है, इसके अलावा टिकट की खींचतान भी सामने आई है। लोगों का कहना है कि आप कार्यकर्ता महिला के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही करने हेतु दिल्ली में आप के वरिष्ठ नेताओं व वरिष्ठ वकील के पास सलाह के लिये गये हैं, सवा साल पुराने मामले को चुनाव के समय ही क्यों उठाया गया। सवा साल तक महिला चुप क्यों रही पुलिस भी इन सब बातों की छानबीन कर रही है।

विमान हादसा: ब्लैक बाॅक्स भेजा अमेरिका
ग्वालियर। म.प्र. और राजस्थान की सीमा पर हुये विमान हादसे में सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हादसे के कारण तलाशने में लगी वायु सेना ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाॅक्स अमेरिका भेजा है, इस ब्लैक बाॅक्स में से आवश्यक जानकारियां निकालने के लिये, उसे विमान निर्माता कंपनी के विशेषज्ञों के पास भेजा गया है। करीब चार साल पहले अमेरिका लाॅकहीर्ड मार्टिन कंपनी से आधा दर्ज उक्त विमान खरीदी थे, इसमें पांच वायु सेना अधिकारियों, कर्मचारियों की मौत हादसे के दौरान हुई है, दुर्घटना से स्तब्ध वायु सेना ने शीघ्र इसके कारणों पर अपनी रिपोर्ट पेश करने का भरोसा दिलाया है। दुर्घटनाओं में करीब 2 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। बजट का एक बड़ा हिस्सा हादसों की भेंट चढ़ गया है।

एसिड अटैक में भाजपा नेता गिरफ्तार

ग्वालियर। पुरानी रंजिश पर सिद्धबाबा चैक निवासी मोहनलाल देशवानी से भाजपा नेता देवानंद फेरवानी से बिवाद होने पर देवानंद की मारपीट कर दी। बचने के लिये देवानंद ने पत्थर फेंकते हुये अपने घर की छत से कथित रूप से तेजाब की बोतलें फेंकी, इस हमले में मोहनलाल का मुंह, हाथ, पैर झुलस गये तथा राहुल शर्मा, शिव शर्मा, जतिन, कमल जेसवानी जो मोहनलाल की तरफ से आये थे, उन्हें भी थोड़ी बहुत चोट लगी। दोनों पक्ष शराब के नशे में बताये गये। पुलिस ने शिकायत पर से भाजपा नेता देवानंद और नवीन को गिरफ्तार कर लिया है।

आयकर छापा: 30 लाख मिले नगद

ग्वालियर। आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन टीम द्वारा टोपी बाजार स्थित रचना ज्वैलर्स के संचालक विमल चंद जैन पर की गई, सर्च कार्यवाही में करीब 26 घंटे में 30 लाख रूपये नगद एवं कागजात सीज किये हैं। आयकर विभाग की टीम ने डिप्टी डायरेक्टर ए.के.कोहली इन्वेस्टीगेशन विंग के नेतृत्व में 10 सदस्यों की टीम ने सराफा बाजार स्थित जमुनालाल मार्केट एवं गश्त का ताजिया स्थित बिछौना के ऊपर बने निवास के ऊपर छानबीन की। जमींन खरीद विक्री के कागज, लोगों के गहने गिरवीं रखने के कागज तथा एमसीएक्स के भी कुछ कागजात जप्त किये हैं।

चार पहिया वाहन बुलेरो उठा ले गये चोर
डबरा। रेत कंपनी शिवा कार्पोरेशन के गणेश काॅलौनी स्थित कार्यालय के सामने से खड़ी एक जीप चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी रामवीर पुत्र जेएस गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई है, कार्यालय के बाहर से अज्ञात चोर बुलेरो गाड़ी चोरी कर ले गये।

भिंड में ओला पीडि़त किसान ने किया अग्निस्नान

ग्वालियर। भिंड मछंड के बौनापुरा गांव में किसान जयराम पुत्र चतुरी प्रसाद 65 ने गांव में फसल को हुये, नुकसान का सर्वे पटवारी द्वारा न करने पर खेत पर जाकर स्वयं पर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पुत्र संतोष जाटव का कहना है कि ओलों व अतिवर्षा के कारण फसल का नुकसान होने पर पिता बेहद परेशान थे। वहीं अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। 


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!