शिवराज भी तो बताए कि वो कहां के बाल हैं: मोहन प्रकाश

भोपाल। बीते रोज इन्दौर में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मोहन प्रकाश ने शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला किया। उन्होेंने कहा कि ‘छोटे मियां’ को जनता को बताना चाहिये कि वह शरीर के किस हिस्से के बाल हैं।

सनद रहे कि पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान ने नरेन्द्र मोदी को मूंछ का बाल और राहुल गांधी को पूंछ का बाल बताया था। मोहन प्रकाश ने इसी लाइन को आगे बढ़ाया।

देश के सबसे बड़े सियासी ओहदे के लिए नरेंद्र मोदी की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कटाक्ष किया कि जिस शख्स ने अब तक संसद का दरवाजा भी नहीं देखा, उसे भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतार दिया है।

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, हम मजदूरों, किसानों और आम लोगों के अधिकारों पर चुनावी बहस करना चाहते हैं लेकिन इन मुद्दों पर बहस के बजाय अपमान और घृणा की राजनीति की जा रही है। चाय पर चर्चा करके 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

मोहन प्रकाश ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर तीखी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने मोदी को ‘मूंछ का बाल’ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘पूंछ का बाल’ बताया था।

मध्यप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ‘छोटे मियां’ शिवराज को जनता को बताना चाहिये कि वह शरीर के किस हिस्से के बाल हैं। मोहन प्रकाश ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भाजपा का एक भी कार्यकर्ता भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं था।

उन्होंने कहा, महात्मा गांधी को अंग्रेज नहीं मार पाये। उन्हें एक हिंदुस्तानी ने मारा। आखिर वे कौन-सी विचारधारा के लोग थे, जिन्होंने गांधी की हत्या के बाद मिठाई बांटी थी। ऐसी ही विचारधारा के लोग फिर से मैदान में हैं और कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!