और विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया संजय पाठक ने

भोपाल। अपने सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद राकेश कालिया के बयान से नाराज संजय पाठक ने अपनी विधायकी से भी रिजाइन कर डाला। सनद रहे कि राकेश कालिया ने कहा था कि 'संजय ने खजुराहो से टिकिट मांगा था, नहीं मिला इसलिए नाराज हैं।'

दरअसल, बुधवार शाम को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश सह सचिव राकेश कालिया ने खुलासा किया था कि, संजय पाठक ने खजुराहो से टिकट मांगा था। कालिया के इस बयान के बाद संजय पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। वे पीसीसी पहुंचे और कहा कि उन्होंने खजुराहो से टिकट नहीं मांगा था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने टिकट के लिए पूछा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

संजय ने उन खबरों का भी खंडन किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि वे भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को यहां के नेताओं ने अपने हाथों की कठपुतली बना लिया है। सब मिलकर मिलकर मेरी राजनीतिक हत्या कर देंगे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान संजय पाठक ने बुधवार को ही प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा से लंबी चर्चा की थी और बाद में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!