बीजेपी आफिस में हुई थी रिश्वत की डील

भोपाल। सीबीआई को शिकायत करने वाले रामायण कंस्ट्रक्शन के संचालक व भाजपा के प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश सिंह भदौरिया का दावा है कि असेसमेंट के दौरान पैनल्टी नहीं लगाने के लिए रिश्वत की डील भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठकर हुई। आयकर विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर पूनम राय के पति व भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव सेल के सह संयोजक गणेश मालवीय ने उन्हें वहां बुलाया।

बुलावे की खबर इनकम टैक्स प्रेक्टिशनर व एकाउंटेंट प्रीतम उर्फ पप्पू चोटवानी के जरिए फोन पर दी गई थी। इस खुलासे से सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी व भाजपा के कहने पर चुनाव के लिए यह चंदा वसूली हो रही थी।

इधर, दस लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पेश किए गए डिप्टी इनकम टैक्स कमिश्नर पूनम राय, उनके पति गणेश मालवीय, व अन्य आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश मनोज श्रीवास्तव ने एक अप्रैल तक की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया।

सूत्रों के मुताबिक रामायण कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आयकर रिटर्न में गड़बड़ी के चलते करीब दो करोड़ की पेनॉल्टी लगने वाली थी। इसी मामले को रफा-दफा करने के लिए राजेश भदौरिया से 25 लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी।

अखिल भारतीय सेवा नियमों के मुताबिक यदि आरोपी अधिकारी 48 घंटे तक न्यायिक हिरासत में रहे तो वह डीम्ड सस्पेंड (स्वत: निलंबित) मान लिया जाता है।

इस लिहाज से साफ है कि डिप्टी इनकम टैक्स कमिश्नर पूनम राय सोमवार तक डीम्ड सस्पेंड हो जाएंगी। या केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड आदेश जारी कर देगा। इधर देर रात भाजपा ने गणेश मालवीय को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!