मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दौरा कार्यक्रम

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अगले दो दिन प्रदेश के विंध्याचल, बुन्देलखण्ड और महाकौषल क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे और चुनावी सभाओं, संसदीय क्षेत्र सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।

श्री शिवराज सिंह चौहान 27 मार्च गुरूवार को प्रातः 9.45 बजे भोपाल से विमान द्वारा सीधी जायेंगे। सीधी में प्रातः 11 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। बाद में आप हेलीकाॅप्टर से दोपहर 12 बजे अमलिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे अमलिया से मऊगंज रीवा में कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 3 बजे गढ़ (सतना) पहुंचेंगे। जहां आप स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

आप दोपहर 3.55 बजे गढ़ से जैतवारा (सतना) पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4.30 बजे  जैतवारा से सिंहपुर पहुंचेंगे। शाम 5.30 बजे सिंहपुर से चलकर शाम 5.50 बजे खजुराहो (छतरपुर) पहुंचेंगे जहां से भोपाल आयेंगे।

अगले दिन 28 मार्च को आप भोपाल से प्रातः 9.25 पर वायुयान से जबलपुर पहंुचेंगे और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याषी श्री नरेन्द्र मोदी के जबलपुर आगमन पर उनका प्रातः 10.30 बजे अगवानी करेंगे। प्रातः 10.35 बजे जबलपुर से मंडला पहुंचेंगे। प्रातः 11 बजे मंडला में संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

आप दोपहर 1 बजे मंडला से नरसिंहपुर जिले के बरमान पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप दोपहर 2 बजे बरमान से नरसिंहपुर जिले के कोडिया जायेंगे और कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 3 बजे उदयपुरा (रायसेन) पहुंचेंगे और कार्यक्रम में भाग लेकर शाम 4.30 बजे हेलीकाॅप्टर से संध्या भोपाल लौटेंगे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!