नहीं मिला इंदिरा आवास, बर्बाद हो गई विधवा

भोपाल। भ्रष्टाचार समाज को किस हद तक बर्बाद कर रहा है, यह प्रकरण इसका जीवित सबूत है। मामला छतरपुर जिले की लवकुशनगर जनपद का है। एक विधवा महिला का इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ, उसे बताया गया कि कच्चा मकान तोड़ दो, पक्का मिलेगा, परंतु ना तो पक्का मकान मिला और ना ही कच्चा बचा। पढ़िए जीतेन्द्र दीक्षित प्रेषित यह प्रकरण:—

महोदय ,निवेदन है कि हमारे गाव पुरा में एक अनुसूचित जाति की विधवा महिला के साथ कितना अन्याय  रहा है। मैं आपको पूरा का पूरा वृतान्त मेल कर रहा हूँ। सुरजा राही नाम की ये महिला लगभग डेढ़ वर्ष पहले विधवा हो गई थी ,जिसके तीन लड़के तथा तीन लड़कियां हैं। इन बच्चों के पिता का नाम स्वर्गीय कामता राही है, जो अपने जीवन काल में एक लड़की तथा एक लड़के की शादी कर चुका था। अब पूरी जिम्मेदारी बेवा सुरजा की है लेकिन उसके साथ ग्राम पंचायत पुरा कितने जुल्म ढा रही है, मैं आपको सब बताना चाहता हूँ -

वो बहुत गरीब और बेसहारा औरत है उसके पास एक कच्चा मकान हुआ करता था, धोखे से ना जाने क्यों शासन की इंदिरा आवास योजना का मकान पास हो गया, और सरपंच तथा सचिव के कहने पर उस बेचारी ने अपना मकान बरसात प्रारम्भ होने के पहले गिरा दिया और आज दिनांक तक वैसा का वैसा गिरा पड़ा है। उसके अकॉउंट में एक पैसा भी आया की बेचारी अबला अपना मकान बनाकर जवान बेटी तथा बहु का सर छुपा सके। महोदय आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि जो महिला भूमिहीन ,विधवा तथा बेसहारा होगी ,उसका मकान बनाना तो कैसे सम्भव होगा, उसे तो दो वक़्त की रोटी भी मुश्किल होती है। उसका साथ देने वाला कोई नहीं है।

सो श्रीमान जी, अगर आपको ऐसा लगे की मीडिया में प्रकाशित होने के बाद कुछ समस्या का समाधान हो सकता है ,तो मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप इस समाचार को प्रकाशित करवाने का कष्ट करें। मेरे साथ -साथ ख़ुदा भी आपका आभारी रहेगा। धन्यवाद् !

हमारा पता है :-ग्राम पंचायत -पुरा ,जनपत पंचायत -लवकुशनगर ,जिला -छतरपुर मप्र
सरपंच का नाम -श्री मृगेन्द्र कुमार शिवहरे ,मो न -9009553353
सचिव का नाम -श्री रामदयाल राजपूत ,मो न 9893732514

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!