भोपाल। खंडवा संसदीय क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण यादव ने आज दोपहर खंडवा के जिला निर्वाचन अधिकारी को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, सांसद सज्जनसिंह वर्मा एवं कांग्रेस के विधायक एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। पर्चा दाखिल करने के पूर्व श्री यादव नार्मल स्कूल ग्राउंड, पड़ावा से बैलगाड़ी पर सवार होकर विशाल जुलूस के रूप में करीब सात किलोमीटर चलकर स्टेडियम पहुंचे। इस जुलूस में 50 हजार से अधिक का जनसैलाब शामिल था।
यह जुलूस श्री यादव के समर्थन में नारे लगाता हुआ स्टेडियम पहुुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। यहां पर कांगे्रस नेताओं के भाषण के अलावा जन समुदाय ने श्री यादव को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।
आम सभा को प्रदेश प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश, खंडवा संसदीय क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे और सांसद सज्जनसिंह वर्मा सहित उपस्थित विधायकों और वरिष्ठ कांगे्रस नेताओं ने संबोधित करते हुए खंडवा संसदीय क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी की जीत के प्रति विश्वास व्यक्त किया और मतदाताओं से अपील की कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और देश को हर क्षेत्र में विकास की और ले जाने के लिए कांगे्रस के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने के लिए आगे आवें।
खंडवा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद अरूण यादव ने कांगे्रस के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में दोपहर 12.30 बजे खंडवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश सहित सभी उपस्थित कांगे्रस नेताओं ने श्री यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कांगे्रस विधायक मुकेश नायक, जीतू पटवारी, हर्ष यादव, झूमा सोलंकी, सचिव यादव और खरगोन, बड़वानी संसदीय क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी रमेश पटेल, सेवादल के मुख्य संगठन योगेश यादव, म.प्र. युवा कांगे्रस के अध्यक्ष कुणाल चैधरी, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, प्रवक्ता अभय दुबे एवं खंडवा संसदीय क्षेत्र के पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।