सितारों से भरपूर बूगी वूगी फिनाले 30 मार्च को

बूगी वूगी के ग्रैंड फिनाले में सितारों का जमावड़ा लगने वाला है, क्योंकि बाॅलीवुड के बड़े सितारे शो में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने रहस्यमय व्यक्तित्व से इस अवसर की शोभा बढ़ायेंगे। दिग्गज अभिनेता अपने हिट गानों पर शो में शीर्ष 5 प्रतिभागियों के साथ डांस करेंगे। बिग बी अपनी फिल्म भूतनाथ रिटन्र्स का प्रमोशन करते भी नजर आयेंगे। वह बूगी वूगी किड्स चैम्पियनशिप के विजेता की घोषणा भी करेंगे।

मनोरंजन यहीं खत्म नहीं होता है! मैं तेरा हीरो फिल्म के कलाकार वरूण्र धवन, इलियाना डी‘क्रूज और नरगिस फाखरी भी शो में नजर आयेंगे और प्रतिभागियों के शानदार परफाॅर्मेंस देखकर दंग रह जायेंगे। वह अपने हिट गाने ‘पलट‘ पर प्रतिभागियों के साथ डांस भी करेंगे।

फिनाले में श्रेयष तलपड़े, जैकी भगनानी और अनु मलिक भी अपने आकर्षक परफाॅर्मेंस से मनोरंजन का तड़का लगायेंगे।

बूगी वूगी का सितारों से भरपूर फिनाले देखने के लिये तैयार हो जायें, इस रविवार, 30 मार्च को रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!