Good News: सीहोर से मंडीदीप तक चलेंगी लो-फलोर बसें

भोपाल। कदम-दर-कदम पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दायरा बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि राजधानी के बीआरटीएस कॉरिडोर में चल रहीं लो-फ्लोर बसें मार्च से मिसरोद से आगे मंडीदीप तक जाएंगी। फिलहाल ये बसें सीहोर नाके से मिसरोद के बीच चल रही हैं।

बताया गया है कि लो-फ्लोर बसों की यह सुविधा शुरू होने से करीब 20 हजार अप-डाउनर्स को फायदा होगा। इसके लिए के बीआरटीएस के मार्ग ट्रंक रुट नंबर-4 पर बसों की संख्या में बढ़ाई जाएगी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की तरफ से मंडीदीप तक बसें चलाने का प्रस्ताव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भेजा है। अगले सप्ताह क्षेत्रीय परिवहन उपायुक्त कार्यालय में होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही लागू कर दिया जाएगा। आने वाले कुछ दिनों में नए मार्गों पर बस संचालन किया जा सकेगा। इन बसों में अप-डाउनर्स के लिए मंथली पास सुविधा रहेगी।

वर्तमान रूट
सीहोर नाका, बैरागढ़ स्टेशन, हलालपुरा, लालघाटी, कलेक्टोरेट, एसबीआई चौराहा, रॉयल मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, जेपी हॉस्पिटल, कांग्रेस भवन, व्यापमं चौराहा, बोर्ड आॅफिस चौराहा, सरगम टॉकीज, बीजेपी मुख्यालय, हबीबगंज स्टेशन, पारस सिटी, आरआरएल तिराहा, नारायण नगर, बीयू, बागसेवनियां, निखिल होम्स, दानिश नगर, वृंदावन ढाबा, जाटखेड़ी, मिसरोद।

इन्हें होगा फायदा
कैपिटल ट्रांसपोर्ट के मालिक चरण जीत गुलाटी ने बताया कि अभी तक मंडीदीप में स्थित मिसरोद के आगे 11 मील, अमरग्रीन, फन सिटी, इंडस टाउन, समर्धा आदि के आसपास बनी कॉलोनियों 3 हजार से ज्यादा लोगों की सिटी से सीधे कनेक्टीविटी मिल जाएगी।

साथ ही मंडीदीप में स्थित कंपनियों में काम करने आने वाले 20 हजार से ज्यादा अप-डाउनर्स को फायदा होगा।

नॉन एसी का किराया 32 एसी का 35 रु. प्रस्तावित
कैपिटल ट्रांसपोर्ट के मालिक चरण जीत गुलाटी ने बताया कि अभी तक बीआरटीएस के मार्ग ट्रंक रुट-4 का दायरा सीहोर नाके से मिसरोद तक 24 किमी था। अब मिसरोद से मंडीदीप तक बसें चलेंगी। इसमें 8.5 किलोमीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी। सीहोर नाके से मिसरोद तक नॉन एसी बस में सफर करने के दौरान अभी तक 26 रुपए लगते हैं। आने वाले दिनों में किराए में बढ़ोतरी होना है। यही किराया आने वाले दिनों में 28 रुपए हो जाएगा। साथ ही यदि सीहोर नाके से मंडीदीप तक जाना है, तो आपको नॉन एसी के लिए 32 और एसी बसों में 35 रुपए किराया चुकाना होगा। किराए की नई सूची जल्द ही जारी होगी।

बीआरटीएस कॉरिडोर में बढ़ेगी 8 एसी बसें
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में टीआर-4 अब तक कुल 12 एसी लो-फ्लोर बसों का संचालन किया जा रहा है। इस महीने में इस रूट पर 8 एसी बसों की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके बाद यात्रियों को आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। इस समय बसों को खासा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसके चलते बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!