भोपाल। मध्यप्रदेश की 322 जनपद शिक्षा केन्द्रों में कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटर्स के समर्थन में अब मध्यप्रदेश शिक्षक संघ भी उतर आया है। संघ ने उन्हें नियमित बनाए रखने की मांग की है।
मध्यप्रदेश के सभी जनपद शिक्षा केन्द्रों में विगत 2007 से कार्यरत डाटा इन्ट्री आपरेटरों पर हाल ही में आयुक्त राज्य शिक्षा केंन्द्र द्वारा परीक्षा एवं कांउंसलिंग कर नयी भर्ती की गाज गिरायी जा रही है। बेचारे आपरेटर दर-दर भटक रहें हैं किन्तु कोई नहीं सुनता जबकि शिक्षा विभाग में इनके कठिन परिश्रम से सभी आला अधिकारी अवगत हैं।
इन्हें बेरोजगार करने से इनका परिवार भी प्रभावित होगा मप्र शिक्षक संघ जिला शाखा कटनी ने प्रेस नोट के माध्यम से शासन से इन्हें संविदा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है, ताकि इनकी रोजी रोटी यथावत रहे और शासन को भी इनके अनुभवों का लाभ मिलता रहे। संघ के जिलाध्यक्ष पं0 सुरेश त्रिपाठी, जिला सचिव विभाष दुवे, प्रवक्ता गौरीशंकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, संगठन मंत्री के0आर0 दुबे ने शासन प्रषासन से डाटा इन्ट्री आपरेटरों को यथावत रखने की मांग की है।