अयोध्या प्रसाद लघु वेतन कर्मचारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने

दतिया। म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ इकाई दतिया के अंतिम मंगलवार को तक जिला अध्यक्ष पद के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार सेन को प्राप्त हुआ हुआ था। जबकि नामांकन फार्म का वितरण सोमवार को निर्धारित अवधि में कर दिये गये थे।

नामांकन फार्म दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को घांषित की गई थी। लेकिन निर्वाचन अधिकारी के पास जिला अध्यक्ष पद के लिए एक आवेदन आयोध्या प्रसाद शर्मा का प्राप्त हुआ। अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद लघु वेतन कर्मचारी संघ इकाई के निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार सेन ने निविर्रोध अयोध्या प्रसाद शर्मा को जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया गया और प्रधान कार्यालय भोपाल को भी सूचना भेजी दी गई।

पदोन्नति न होने से अध्यापक एक दिवसीय धरना एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे

दतिया। अध्यापक संयुक्त मोर्चा एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में अध्यापकों को पदोन्नति एवं क्रमोन्नति न मिलने पर 21 फरवरी को प्रात:12 बजे अनायम आश्रम पर धरना देंगे एवं 3 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे। 

यह जानकारी प्रेस को जिला अध्यक्ष अशोक पुरी तथा महासचिव परमानंद डाडे ने दी। प्रेस को बताया कि यदि अध्यापकों को समय पर पदोन्नति एवं क्रमोन्नति नहीं दी गई तो आन्दोलन उग्र होगा। समस्त अध्यापकों से अपील की जाती है धरने में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो एवं कार्यक्रम को सफल बनायें। अपीलकर्ता रामसेवक भारती, रघुराज सिंह परिहार, कमलेश राठौर, मोहन सिंह राजपूत, छक्की लाल अहिरवार, महेश प्रसाद आदि।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!