भोपाल। ग्वालियर में चिटफंड के जरिए करोड़ों का चूना लगाने वाली बीएनपी कम्पनी के 3 फरार इनामी अधिकारियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
ग्वालियर में चिटफंड के जरिए करोड़ों रूपए का चूना लगाने वाली बीएनपी कम्पनी के 3 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नीलेश नरवरिया, नीरज सिंह नरवरिया और कुवर सिंह जाटव को को उनके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपियों पर पुलिस ने दो हजार का इनाम घोषित किया था। तीनों आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि वो बीएनपी कंपनी में एजेंट का कार्य करते थे और कंपनी के डायरेक्टर राघवेन्द्र नरवरिया के कहने पर ही ये फर्जीवाड़ा किया है। ये कंपनी लोगों को पैसा दुगना करने का लालच देकर उनसे पैसे वसूलती थी। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है|