ऐसे तो कोई और राज्य नहीं बना

राकेश दुबे@प्रतिदिन। भारत में पहले भी राज्य बने है, परन्तु ऐसे नहीं बने जैसे अब तेलंगाना और सीमंध्र बन रहा है , क्या लोक सभा क्या राज्य सभा हर जगह हंगामा | राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने चर्चा के लिए तेलंगाना विधेयक को सदन में रखा, लेकिन इस पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी, क्योंकि हंगामे के चलते महज आधे घंटे के भीतर बैठक को तीन बार स्थगित किया गया।

शिंदे ने जब आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को सदन में चर्चा के लिए रखा उस समय तेदेपा, तृणमूल, शिवसेना सहित विभिन्न दलों के सदस्य आसन के समक्ष आकर बैनर और तख्तियां दिखाते हुए नारेबाजी कर रहे थे। इनमें से कई सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए शिंदे की तरफ बढ़ने का प्रयास किया। 

लेकिन प्रमोद तिवारी सहित सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने शिंदे को चारों ओर से घेर रखा था।इसके बाद उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि विपक्ष के नेता अरुण जेटली सहित कई दलों के सदस्यों ने तेलंगाना विधेयक पर संवैधानिक बिन्दु उठाने के लिए नोटिस दिये हैं। वह इसके लिए सबसे पहले जेटली को बोलने का मौका दे रहे हैं।जेटली बोलने के लिए खड़े भी हुए लेकिन सदन में भारी हंगामे के बीच वह अपनी बात शुरू नहीं कर पाये। हंगामे के कारण बैठक को कई बार स्थगित करना पड़ा।

सदन और सडक दोनों जगह संघर्ष | क्या ऐसे राज्य बनते हैं ? ऐसे वोट जरुर बटोरे जा सकते हैं | राज्य नहीं बनते हैं, भाई आपस में बैरी बनते हैं | छोटे राज्यों के पक्ष में सब है , परन्तु इस विधि से नहीं |

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!