भोपाल। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश पाण्डे ने बताया कि अध्यापकों ने आज दिनांक 11.02.14 को भोपाल में श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा मांननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सोंपा जिसमें प्रदेश के 3.50 लाख अध्यापक दो विभागों जिसमें पंचायत विभाग एवं शिक्षा विभाग के बीच फंसा है।
शासन की धूर्तता के चलते अध्यापक अपने शिक्षा विभाग से वंचित है अध्यापक की मांग है कि शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए तथा छंठवा वेतन की चार किस्तें जो 2017 तक दिया जाना है इसे 2015 तक में पूर्ण किया जाए जिससे सातवां वेतन 01 जनवरी 2016 से लागू होने का लाभ अध्यापकों को मिल सके।
मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेश के समस्त अध्यापक 14 से 18 फरवरी तक निरंतर धरना प्रदर्शन करेंगें जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा, जगदीष ठाकुर, राकेष पाण्डे, अषीम शर्मा देवेष सुनील दुवे राजेष उपाध्याय मनेंन्द्र रघुवंषी पवन शर्मा मृदुला पाण्डें समस्त भोपाल वैरसिया के अध्यापक उपस्थित थे।