मध्यप्रदेश के 17 जिलों की 52 चाय की दुकानों पर मिलेंगे चायवाले मोदी

भोपाल। एक जमाने में चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी एक बार फिर चाय की दुकानों पर दिखाई देंगे। यहां वो चाय की चुस्कियों के साथ लोगों से बातचीत करेंगे। फर्क बस इतना होगा कि चाय की दुकानों पर मोदी की फिजीकली नहीं बल्कि वर्चुअली इमेज होगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता श्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को मध्यप्रदेष के 17 जिलों में 52 जगहों डीटीएच सेटेलाइट और सोषल मीडिया के माध्यम से शाम 6 से 8 बजे तक ‘‘सुषासन’’ विषय पर आमजन के साथ चाय पे चर्चा करेंगे। श्री नरेन्द्र मोदी वीडिया कान्फ्रेसिंग के जरिए इंदौर, विदिषा और भोपाल के एमपी नगर जोन 1 स्थित आनंद पोहा भंडार पर शाम 6 से 8 बजे चाय पे चर्चा करेंगे।

‘‘चाय पे चर्चा नमों के साथ’’ कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रदेष के 17 जिले भोपाल, छतरपुर, छिंदवाडा, देवास, ग्वालियर, होषंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन, विदिषा में डीटीएच सेटेलाइट और सोषल मीडिया के जरिए चर्चा में भाग लें सकेंगे। प्रदेष के तीन स्थानों पर इंदौर के प्रथम चरण में आयोजित कार्यक्रम में सुषासन विषय पर श्री नरेन्द्र मोदी चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी सिटीजन्स फाॅर आॅकउंटेबल गवर्नेंस (कैग) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
भोपाल में 9 स्थानों पर न्यू मार्केट रंगमहल चैराहा, हाउसिंग बोर्ड, गौतम नगर दरबार टी स्टाॅल, सरगम सिनेमा के पास, माता मंदिर स्थित मनोज टी स्टाॅल, विजय टी स्टाॅल न्यू मार्केट, दरबार टी प्वाइंट रचना नगर, यादव टी स्टाॅल इंदपुरी, छतरपुर में छवीलाल टी स्टाॅल, छिंदवाडा में होटल गुरूकृपा चाय स्टाॅल और भूरा टी स्टाॅल बस स्टेण्ड, देवास में सागर स्वीट एवं टी स्टाॅल खेडापति हनुमान मंदिर, फारूख नगर, विजय टी स्टाॅल मुखर्जी नगर, ग्वालियर श्रीराम कालोनी, नमो टी स्टाॅल सिटी सेंटर, होषंगाबाद जगन्नाथ टी स्टाॅल, दीनदयाल टी स्टाॅल मोनचाली चैक, इंदौर में सतगुरू टी स्टाॅल रिंग रोड, मिश्रा पान एवं टी स्टाॅल, विजय नगर चैराहा, देवी अहिल्या विष्वविद्यालय के सामने तक्षषिला कैम्पस, 56 दुकान न्यू पलासिया, चैरसिया टी शाॅप, विश्रांति गृह, जबलपुर में शंकर टी स्टाॅल झंडा चैक, धनवंतरी मार्क, बीजू टी स्टाॅल इंजीनियरिंग काॅलेज के सामने, अंबेडकर कालोनी शांति नगर, झाबुआ में गुरूकृपा टी स्टाॅल राजवाडा चैक, झाबुआ बस स्टैण्ड, मंदसौर अंबर रेस्टोरेंट संजीत रोड, हिम्मत टी स्टाॅल पशुपति नाथ मंदिर रोड, जैन टी स्टाॅल विजय टाकिज चैराहा, मंदसौर जैन टी स्टाॅल सीआरपीएफ रोड, रतलाम बजरंग रेल्वे स्टेषन रोड, 36 डालूमोती बाजार, रीवा में वेंकट बटालियन समन रोड, बबलू टी स्टाॅल कोर्ट रोड, केषव रमंत पाठक टी स्टाॅल, सागर में गांधी चैक, बस स्टेण्ड होटल रामाषरण होटल, होटल मयूरी, गोपालगंज मैन रोड, सतना में बद्री टी स्टाॅल जयस्तंभ चैक, पन्नीलाल चैक, सीधी यादव टी स्टाॅल समर्थ चैराहा, राजू टी स्टाॅल जमोदी चैराहा, उज्जैन में मटकावाला काम्पलेक्स घटकपर मार्ग, बाबा कैफे नानाखेडा, यादव टी स्टाॅल रेलवे स्टेषन रोड, विदिषा लोधी टी स्टाॅल बडी बजरिया जेस्टन पार्क, मौसम टी स्टाॅल बस स्टेण्ड पर नमो के साथ चर्चा पे चर्चा होगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!