मंडला. जिले में कार्यरत अध्यापक,संविदा शिक्षक, गुरूजी व अतिथि शिक्षकों में से किसी भी कर्मचारी का किसी भी माह का वेतन एवं किसी भी प्रकार का एरियर्स बकाया न रहे तदाशय का लिखित आदेश सहायक आयुक्त डाॅ संतोष शुक्ला ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को जारी किये है।
10 फरवरी को जारी अपने निर्देश में सहायक आयुक्त ने जनवरी 2014 की स्थिति में वेतन एवं एरियर्स बकाया न रहने का प्रमाण पत्र 7 दिवस के अन्दर सभी डी.डी.ओ. से मांगा है। सहायक आयुक्त के अनुसार फरवरी पेड मार्च 2014 तक आवंटन जारी किया गया है यदि इसमें किसी डी.डी.ओ. के पास आवंटन की कमी हो तो वो लिखित मांगपत्र देकर आवंटन प्राप्त कर ले। सहायक आयुक्त ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा वेतन या एरियर्स न मिलने की शिकायत आती है तो जिम्मेदारी सम्बंधित डी.डी.ओ. की होगी।
बता दे कि जिले में अध्यापकों को 4 माह से वेतन न मिलने की स्थिति निर्मित हुई थी जिसके चलते राज्य अध्यापक संघ ने आंदोलन की घोषणा की थी लेकिन परीक्षा के मद्देनजर छात्र हित को देखते हुये संघ ने 1 माह का वेतन जारी होने पर आंदोलन को स्थगित कर दिया था। बाद में जिले को पर्याप्त आंवटन प्राप्त हुआ है।
लेकिन आवंटन न रहने की स्थिति फिर उत्पन्न हो सकती है जिसके स्थायी हल हेतु राज्य अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री के मण्डला प्रवास पर शून्य बजट की मंाग पुरजोर तरीके से उठाई थी और मुख्यमंत्री जी द्वारा इस समस्या को स्वीकार भी किया गया था और निराकरण का आश्वासन भी दिया है। कलेक्टर मण्डला और सहायक आयुक्त के द्वारा भी इस सम्बंध में सार्थक पहल की गई है। अब अध्यापकों को शून्य बजट के आदेश का इन्तजार है।