भोपाल। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बीजेपी नेताओं को इशारा किया है कि वो अपने समर्थकों का भी ध्यान रखें, उन्हें सामर्थ्यवान बनाएं ताकि वक्त जरूरत पर वे काम आ सकें।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संघ के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि नेताओं के पास अनुयाइयों का होना जरूरी है, साथ में उनका सामर्थ्यवान होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने कुछ एतिहासिक उदाहरण भी पेश किए और बताया कि किस प्रकार समर्थकों ने अपने नेताओं को विपत्ति की घड़ी में बचाया।
लव्वोलुआब यह था कि नेतागण केवल अपनी तरक्की का विचार ना करें बल्कि समर्थकों को भी सामर्थ्यवान बनाएं ताकि पूरा संगठन शक्तिशाली बन सके।
अब इसके क्या क्या अर्थ हो सकते हैं आप खुद निकाल लीजिए, कुछ अच्छा ध्यान में आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कर दीजिए। हां, आप अपना नाम छिपाकर भी प्रतिक्रिया दर्ज करा सकते हैं। महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएं हैं, व्यक्तियों के नाम नहीं।