सस्ती हो गईं रइसों की कारें

shailendra gupta
भोपाल। आम आदमी के लिए मंहगाई कम हो ना हो, लेकिन करोड़पतियों के लिए मंहगाई तेजी से कम हो रही है। तमाम लक्झरी आईटम्स के बाद अब रईसों की कारें भी सस्तीं कर दीं गईं हैं। दाम लखपतियों की कारों के भी कम हुए लेकिन बस औपचारिकता के लिए।

अंतरिम बजट में वाहनों पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में की गई कटौती के बाद बुधवार से राजधानी में अधिकांश चार पहिया गाडिय़ों के दाम घट गए। एंट्री और मीडियम रेंज की ज्यादातर गाडिय़ों की कीमत में तीन से साढ़े तीन फीसदी जबकि लक्जरी और एसयूवी की कीमतों में 6 फीसदी तक की कमी आ गई है। बजट में छोटी तथा एसयूवी कारों के उत्पादन शुल्क में क्रमश: 4 और 6 फीसदी तक की कटौती घोषित की गई थी।

स्थानीय डीलर्स की मानें तो कंपनियों ने अपने पास जमा स्टॉक और निर्माण यूनिट की क्षमता और आगे बनने वाली मांग को ध्यान में रखकर यह कटौती की है। यह अनुमान सबको था कि वाहन सीधे चार फीसदी तक सस्ते नहीं होंगे। वाहन कंपनियों के अधिकारियों की माने तो यह कटौती इससे भी कम होती, लेकिन ऑटो लोने की दरें अधिक होने से ऐसा नहीं हो सका।

आज कार शो रूम्स पर रह सकती है भीड़

वाहनों के दामों में कटौती लागू होने के बाद बुधवार को डीलर्स के पास फोर व्हीलर खरीदने संबंधी जानकारी हासिल करने वालों के कॉल्स की संख्या बढ़ गई। गुरुवार से शो रूम में अधिक भीड़ नजर आ सकती है।

हम इंक्वायरी करने आए ग्राहकों को दाम घटने की सूचना दे रहे हैं। इनमें से अधिकांश ग्राहक गुरुवार को डीलरशिप में आ सकते हैं। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। स्पेशल इंक्वायरी काउंटर बनवाए हैं।  
विशाल जौहरी, उपाध्यक्ष, मप्र ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

हमारे टेलीकॉलर ग्राहकों को उनके पसंदीदा मॉडल की संशोधित प्राइस की जानकारी देने में लगे हैं। ग्राहकी के लिहाज से हमारे यहां तो कुछ हद तक दिवाली, दशहरे जैसी स्थिति निर्मित हो रही है।
अभय मिश्रा, जीएम, माय कार

किस मॉडल की कार, कितनी सस्ती
मॉडल   नई कीमत   पुरानी कीमत अंतर का '
(लाख रुपए में)
रेक्सटन 20.49 22.03 6.99
क्रूज  13.84 14.17 2.32
स्कार्पियो  12.25        12.49 1.9
जाईलो  10.36 11.14 7.0
टवेरा      10.18 10.67 4.05
क्वांटो    7.68 8.07 4.8
एंजॉय 7.05 7.27 3.09
डिजायर 5.12 5.30 3.35
बीट 4.83 5.00 3.40
स्विफ्ट 4.61 4.76 3.32
युवा 4.31 4.47 3.38
वेगन आर 3.64 3.76 3.30
एस्टिलो 3.54 3.66        3.32
स्पार्क 3.48 3.60 3.37
ऑल्टो 2.52 2.61 3.25 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!