भोपाल। एक मंत्री के लिए रास्ता बनाने के कारण मची भगदड़ और धर्मयात्रियों की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने प्रशासनिक अधिकारियों को दोषी माना है। आयोग ने 24 फरवरी तक जिम्मेदार अफसरों को हाजिर होने के आदेश दिए हैं।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रतनगढ़ हादसे के लिए प्रशानिक अधिकारियों को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार माना है। आयोग ने हादसे के दौरान तत्कालीन कलेक्टर संकेत भोंड़वे, एसपी चंद्रशेखर सोलंकी और SDOP को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए जवाबतलब किया है।
गौरतलब है कि रतनगढ़ हादसे के बाद मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ADJ स्तर की जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने इन तमाम अधिकारियों को प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार मानते हुए 24 फरवरी को पेश होने का निर्देेश दिया है।