ओलापीड़ित किसान ने सपरिवार जहर गटका

सबीर खान/धार। प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के तबाह होने से किसान कराह उठे हैं धार के एक गांव में फसल खराब होने से परेशान किसान ने अपनी माँ के साथ कीटनाशक पी कर जान देने का प्रयास किया गंभीर हालत में धार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री को भले ही दिल्ली से कृषि कर्मण पुरस्कार पुरस्कार मिला हो लेकिन हकीकत में प्रदेश क किसान किस तरह परेशान हे इस बात की बानगी जब देखने को मिली जब सादलपुर थाना इलाके के कलसाडा बुजुर्ग गांव में रहने वाले किसान अर्जुन ठाकुर ने मौसम की मार से तबाह हुई फसलों के कारण किट नाशक पीकर खुदखुशी करने की कोशिश की 35 साल के अर्जुन को किट नाशक दवा पीते देख कर उसकी 55 वर्षीय माँ सुगनाबाई ने भी कीटनाशक पी लिया इससे माँ बेटे दोनों की हालत खराब हो गई इन दोनों की हालत खराब होता देख पहले से बीमार अर्जुन की पत्नी ममता भी बेहोश हो गई पड़ोसियों को खबर लगी तो पड़ोसियों ने तीनो को धार के पाटीदार नर्सिंग होम में भर्ती कराया फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है |

अर्जुन की 40 बीघा जमीन हे जिसपर खड़ी गेहू और चने की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई खुदखुशी की कोशिश करने वाले किसान अर्जुन ने बताया जब वो बारिश और ओलावृष्टि के बाद खेत पर गया सारी फसल को देख कर दिमाग खराब हो गया और घर आकर कीटनाशक दावा पी ली पीड़ित किसान अर्जुन पर पहले से काफी कर्जा हे और फसल देख कर परेशान हो गए मौत को गले लागने का सोच लिया पिछले बार सोयाबीन की फसल भी पूरी तरह खराब हो गयी थी जिसका मुआवजा अब तक नही मिला अर्जुन ने अपनी पत्नी ममता के हार्ट के दोनों वाल्व खराब होने पर इलाज कर्ज लेकर कराया था |

पिछली बार की फसल खत्म होने उसके मुआवजा नही ,मिलने इस बार फिर फसल खत्म होने से फिर से प्रशासन ने कोई लाभ मिलने की आस नहीं बची जिससे किसान आत्महत्या की कोशिश की हालाँकि डाक्टर क कहना हे तीनो की हालत खतरे से बाहर हे पुलिस ने भी बयान लेकर आगे कार्यवाही करने की जा रही है |


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!