भोपाल। मप्र शासन के द्वारा लागू किये गऐ राज्य शिक्षा सेवा आयोग नियमित शिक्षकों अर्थात सहायक शिक्षकों/ शिक्षकों एवम व्याख्याताओं के कुछ संगठनो द्वारा अध्यापकों, वरिष्ठाध्यापको को राज्य शिक्षा सेवा आयोग में दिए जा रहे
एईओ एवम सहायक संचालक ,प्राचार्य आदि पदों पर नियुक्ति से तकलीफ हो रही है जबकि सरकार इन सभी पदों पर अध्यापक संवर्ग को केवल परीक्ष के माध्यम से ही लेने के लिए तैयार है फिर भी न जानें क्यो नियमित शिक्षकों के कुछ संगठनों द्वारा पिछले कुछ दिनों से समाचार पत्रो के माध्यम से विरोध किया जा रहा है।
अतः अब वैरी फ़ाईड एइओ भी उच्च न्यायलय में इन्टरवेन्शन पेटिशन के द्वारा अपनी सितम्बर में हुई परीक्षा को बचाने एवं अपने अधिकारो कि लड़ाई लड़ने की पूरी तयारी कर ली है जिसके लिए श्री अशॊक बाजपेई मंडला ,दिग्विजय चौहान उज्जैन, दिनेश गोयल भोपाल, जीतेन्द्र यादव भोपाल, आशिषबाजपेई मंडला ,शरद क्षीर सागर अलीराजपुर, उदय प्रकाश झा ग्वालियर, उमा शंकर सैनी कटनी, अजय चौरसिया रायसेन, नरेंद्र राणा बालघाट , अहिरवार दमोह कमलेश सूर्या वंशी छिंदवाड़ा,प्रदीप रघुवंशी इंद्र सारथि अवधेश अवश्थी आदि सभी वैरीफ़ाईड ऐइओ ने एक जुट होकर अपने भविष्य के लिए हर सम्भव संघर्ष के लिए तैयार रहने कहा है।
