नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मनमोहन सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। कैबिनेट ने उनके महंगाई भत्ते में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है। सनद रहे कि इस बावत् भोपाल समाचार लगातार अपडेट दे रहा था और उसका आंकलन पूरी तरह से सटीक निकला।
महज पांच महीने पहले सितंबर में केंद्र ने महंगाई भत्ते को 80 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी कर दिया था। ताजा फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 100 फीसदी हो जाएगा, जिसे एक जनवरी 2014 से लागू भी माना जाएगा। कुल 50 लाख मौजूदा कर्मचारियों और 30 लाख पेंशन पाने वालों को इससे फायदा होगा लेकिन विपक्ष इसे चुनावी पैंतरा करार दे रहा है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति रही है, कि पहले मजबूर रखो, और फिर कुछ कृपापूर्वक देकर जनता की सहानुभूति हासिल करो।
कैबिनेट ने सिर्फ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ही नहीं बढ़ाया, कुछ और अहम फैसले भी लिए हैं। इनके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत पेंशन की न्यूनतम सीमा को 1000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।