अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना

भोपाल। अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन, क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान। अतिथि शिक्षको की मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया और उनकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी। आखिर उन्हें आन्दोलन का सहारा लेने कि नौबत आ ही गई और अतिथि शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया।

आंदोलन कार्यक्रम

(1)   3 फरवरी 2014  को सभी ब्लाक स्तर पर रैली निकलकर एस० डी० एम० को  मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सोपना।
(2)   5  फरवरी 2014  को सभी जिला  स्तर पर रैली निकलकर कलेक्टर महोदय को  मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सोपना।
(3)   11 फरवरी 2014  को भोपाल  में  रैली निकलकर   मुख्यमंत्री महोदय को  ज्ञापन सोपना। एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन क्रमिक भूख हड़ताल

************  हमारी मांगे *********

(1)  अतिथि शिक्षको का शिक्षा विभाग में नियमितीकरण किया जाये।
(2)  अतिथि शिक्षक को संविदा शिक्षक बनाया जाये। जो अतिथि शिक्षक 2008  या 2011 कि संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास है। ,
और शिक्षा विभाग में शामिल किया जाये।
(3) जो अतिथि शिक्षक 2008  या 2011 कि संविदा पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण  है उन्हें विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाये जाये।
और कार्य के बदले बोनस अंक दिये जाये।
(4)अतिथि शिक्षको कि सेवाये बारह माह ली जाये, उनके पद को रिक्त न माना जाये।

जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती  आन्दोलन जरी रहेगा  आन्दोलन मरते दम तक किया जायेगा। सभी जिले से अतिथि शिक्षक भारी संख्या में पहुँचे यदि हमारी माँगे नहीं मांगी गई तो आन्दोलन और तेज किया जायेगा।

हर जोर जुल्म की टक्कर मेँ,संघर्ष हमारा नारा है।
मिलकर आवाज़ दो,हम सब एक हैं।।
संयुक्त अतिथि
शिक्षक संघ

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!