हिरासत में तोते की तरह बोल रहा चिटफंडी संतोषी लाल राठौर

ग्वालियर। चिटफंडिया संतोषी लाल राठौर 4 साल आराम से सोने के बाद पुलिस हिरासत में पहली रात बिलौआ थाने में करवटें बदल-बदल कर गुजारी और रात भर लंबी पूछताछ की।

बताया गया कि वह हर सवाल का जबाब तोते की तरह दे रहा है, उसे अपने पकड़े जाने का शक अपनों पर है वह बार-बार पुलिस से पूछता रहा कि उसकी मुखबिरी किसने की। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के ग्वालियर पद भार ग्रहण करते ही उसकी खोजबीन शुरू हो गई थी। चिटफंडी संतोषीलाल राठौर केएमजे लेण्ड डबलपर्स चिटफंड कम्पनी का सरगना हैं, इसने क्राइम ब्रांच को स्वयं को छोड़ने के लिये 50 लाख रूपये का आॅफर किया था। दूध घर-घर बेचने तथा आरएमपी डाॅक्टर बनकर लोगों का इलाज करने के बाद चिटफंड में लग गया और राजनेताओं के संरक्षण में करोड़ों में खेलने लगा। राजनेताओं से पार्टनरशिप और उनके कार्यक्रम स्पासंर करना, थानों, मंदिरों में केएमजे नाम से बोर्ड लगाना उसका शौंक था, इसकी पत्नी कंचन राठौर दिल्ली से हरिद्वार और वहां से करौली माता मंदिर के दर्शन कर संभवतः ग्वालियर आना थी, परंतु पति की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वह रास्ते में से ही गायब हो गई। पुलिस करौली में इंतजार करती रही। पुलिस ने डस्टर गाड़ी डीएल-4 जेड -6071 बिलौआ थाने में जप्त कर ली है। पुलिस उससे गरीबों की मेहनत की कमाई कहां इन्वेस्ट की है तथा कौन-कौन सहयोगी हैं, इसकी पूछताछ कर रही है, उसने कई प्रमुख लोगों के नाम पुलिस को बताये हैं, पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाने के अंतर्गत शंकरपुर निवासी गफ्फार खां की बिजली कर्मचारियों के साथ हुई कथित हाथापाई में मौत के मामले में जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग मृतक के परिजनों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुख्य सचिव, डीजीपी पुलिस एवं अन्य अधिकारियों से की है। मृतक के परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के भ्रष्ट अफसरों ने पुलिस से सांठगांठ कर खुलेआम हत्या को दुर्घटना में बदल दिया है। बिजली अधिकारी संगठित होकर पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को भ्रमित एवं गुमराह कर रहे हैं साथ ही बिजली बंद करने की धमकी दे रहे हैं तथा मृतक के परिजनों को फंसाने की नियत से उल्टे परिजनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य धाराओं का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है और पुलिस ने आनन-फानन में पहले उनका मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि हमारा आदमी बिजली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मारा था। बिजली अधिकारी मंत्रियों एवं पुलिस अधिकारियों को हड़ताल की धमकी भी दे रहे हैं, चंूकि वे संगठित हैं और एक आदमी की हत्या हुई है, उसे झुठलाना चाहते हैं, परिजनों ने सारे मामले की प्रदेश सरकार की किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि आईजी श्री आदर्श कटियार को मुस्लिम समाज के कई लोगों तथा कांग्रेस ग्रामीण के मोहन सिंह राठौर द्वारा ज्ञापन देने एवं कार्यवाही की मांग करने पर पुलिस बहोड़ापुर ने बिजली कम्पनी के डीई सहगल, अग्रवाल एवं अन्य तथा प्रायवेट सुरक्षाकर्मियों के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, जबकि यह स्पष्ट हत्या का मामला परिजन बताते हैं।

कांग्रेस ने व्यापम की सीबीआई मांग को लेकर निकाला मशाल जलूस

डबरा। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू, हरीशंकर जैन, सुनील चतुर्वेदी आदि के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर के प्रमुख मार्गों से मशाल जलूस निकालकर प्रदेश की सरकार के विरूद्ध नारे बाजी करते हुये तथा व्यापम घोटाले में मंत्रियों को बचाने एवं अन्य गंभीर आरोप प्रदेश सरकार पर लगाते हुये, सीबीआई जांच की मांग की। ठाकुर बाबा रोड़ मुख्य मार्ग सुभाषगंज, अग्रसेन चैराहा, थाने के सामने होते हुये स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने ग्वालियर झांसी रोड़ चैराहे पर समापन किया व गंभीर आरोप लगाते हुये सीबीआई जांच की मांग की। इस अवसर पर अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

क्रेन के अभाव में हाइवे पर लगा रहा 16 घंटे जाम

ग्वालियर। ग्वालियर झांसी हाइवे पर गिट्टी एवं बजरी के ट्रक टकराने पर चालकों के भाग जाने से बिलौआ थाना अन्तर्गत हाइवे पर 16 घंटा का जाम लगने से यात्री परेशान रहे, अंचल में पुलिस के पास क्रेन न होने से इस तरह की दुर्घटनाओं में प्राय जाम लग जाता है, जिससे हजारों लोग परेशान होते हैं, बच्चों को दूध, चाय, नाश्ता नहीं मिलता, मरीजों की मौत हो जाती है एवं अन्य कई लोग कई तरह से परेशान होते हैं। पीडि़त लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में एक क्रेन हमेशा रखने की मांग की है तथा ऐसी घटना होने पर किराये की क्रेन से रोड़ से दुर्घटनाग्रस्त वाहन उठवाने की व्यवस्था की मांग की है ताकि 16 घंटे नागरिक परेशान न हों।

15 लाख में बेटे को एसआई बनवाने वाला पिता गिरफ्तार

ग्वालियर। व्यापम की सव इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुये फर्जीवाड़े मामले में एसटीएफ ने डबरा ग्वालियर निवासी राजेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया, राजेन्द्र पर 15 लाख रूपये डीआईजी आरके शिवहरे के माध्यम से देकर अपने बेटे प्रलेख को फर्जी तरीके से सव इंस्पेक्टर बनवाने का आरोप है। फरार आरोपी प्रलेख के बारे में राजेन्द्र सिंह एसटीएफ पूछताछ कर रही है, एसटीएफ के मुताबिक मूल रूप से डबरा निवासी राजेन्द्र तिवारी वर्तमान में गोला का मंदिर ग्वालियर क्षेत्र में रह रहे हैं। राजेन्द्र की इस मामले में अधिकारियों से पहचान होने पर उनके माध्यम से 15 लाख देकर बेटे प्रलेख को सव इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से पास करा लिया। उसके बाद राजधानी के भोंरी स्थित पुलिस टेªनिंग स्कूल में टेªनिंग ले रहा था, मामले की जांच के बाद से वह फरार है।

जनता की जीत सेवा सफाई शुल्क वापिस

ग्वालियर। सफाई शुल्क के मुद्दे पर जनता के विरोध का असर दिखा और जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने इसे वापिस लेने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सांसद तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, महिला बाल विकास मंत्री मायासिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों के दबाब के बाद नगर निगम ने सफाई शुल्क वापिस ले ली। इस पर चेम्बर आॅफ काॅमर्स और व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुये, अपना आंदोलन वापिस ले लिया।

रेल यात्रियों के लिये सुविधा नहीं, पर अधिकारियों ने बनाया डाइनिंग हाॅल

ग्वालियर। स्टेशन के प्लेट फाॅर्म नं. 1 पर रेल यात्री सुविधाओं के लिये जगह का अभाव है वहीं अधिकारियों ने खाना खाने के लिये एक बड़ा हाॅल घेरकर उस पर लाखों रूपये खर्च किये जाकर डाइनिंग हाॅल बनाये जा रहे हैं। प्लेट फाॅर्म नं. 1 पर फूड प्लाजा के लिये जगह नहीं मिल रही है, टीसी कार्यालय छोटे से कमरे में संचालित हो रहा है, अपर क्लास वेटिंग हाॅल यात्रियों की संख्या के हिसाब से छोटा पड़ने लगा है, दूसरे वेटिंग हाॅल की जरूरत है, लेकिन रेल अधिकारी स्टेशन पर खाना खाने के लिये 1 हजार फुट जगह में डाइनिंग हाॅल बनवा रहे हैं। रवि प्रकाश पीआरओ झांसी का कहना है कि स्टेशन पर बने डाइनिंग हाॅल का उपयोग यात्री कर सकते हैं, क्योंकि स्टेशन पर यात्रियों के लिये ही बनाया जा रहा है। उधर रिटायर्ड डिप्टी एसएस अशोक मिश्रा का कहना है कि रेलवे के अधिकारी जनता के पैसे को फिजूल खर्च कर रहे हैं, इसकी जगह वेटिंग हाॅल बन सकता था।

मंत्री से बिजली अफसर बोले मुकदमा वापिस लें

ग्वालियर। प्रभारी मंत्री जयंत मलैया से बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने मिलकर 1 फरवरी को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय इमाम अब्दुल गफूर खां की मौत के मामले में विद्युत अधिकारी कार्यपालन यंत्री एपी सहगल, सहायक यंत्री अनिकेत अग्रवाल तथा इंजीनियर सुन्दर शर्मा व गार्ड मानसिंह परिहार के विरूद्ध धारा 304, 34 का मामला दर्ज होने पर रोष व्यक्त कर मामला वापिस लेने की मांग की। इस बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मिलकर जांच की मांग की तथा मीटिंग बुलाकर शासन को धमकाने के लिये आंदोलन की रणनीति पर भी विचार करने की बात कही। उधर क्षेत्रीय नागरिकों ने बिजली घर अधिकारियों के विरूद्ध थाना बहोड़ापुर तथा वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर धारा 302 हत्या प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

दुराचार के मामले में आरईएस के एसडीओ गिरफ्तार

ग्वालियर। टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में पदस्थ आरईएस विभाग के एसडीओ वी.वी. अहिरवार को दमोह जिले के हटा थाने में दुराचार की शिकायत दर्ज होने पर पृथ्वीपुर पुलिस ने शासकीय बंगले से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार 50 वर्षीय अहिरवार 4 जनवरी को दमोह से पन्ना आते समय दमोह जिले के कैलगुवां सतना निवासी महिला भी आ रही थी। रात करीब डेढ़ बजे रास्ते में एसडीओ ने महिला के साथ कथित दुराचार किया। उधर अहिरवार का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

एसडीएम पर लोहे के चिमटे से हमला

ग्वालियर। निकटवर्ती कस्बे मुगावली में रंग पंचमी मेले की तैयारियों के लिये करीला पहुंचे, एसडीएम पर खड़े श्री बाबा के ड्रायवर ने लोहे के भारी चिमटे से हमला कर दिया। एसडीएम ने चिमटे को दोनों हाथों से पकड़ लिया। जिससे उनके हाथों में चोट आई, घटना के बारे में बताया गया कि मंदिर के सामने खड़े श्री बाबा द्वारा किये जा रहे रामायण पाठ के बारे में बातचीत चल रही थी कि रंग पंचमी मेले के लिये रास्ता बनाना हैं। इसलिये रामायण पाठ समापन जल्दी कर देना, ताकि अव्यवस्था न हो। इस पर बाबा के ड्रायवर अचानक चिमटे से हमला बोल दिया। एसडीओपी सीके भटनागर और बहादुरपुर थाना प्रभारी ने मौके पर ही ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया।

सईयां भये कोतवाल तो डर काहे कहा

ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय के परीक्षा शाखा में पदस्थ कर्मचारी के परिवार के लोग बिलौआ राधा कुल सरकार के नाम से काॅलेज चला रहे हैं, इसके बारे में कुछ जागरूक नागरिकों ने राजभवन को शिकायत करते हुये, लिखा है कि यह कर्मचारी काॅलेज के संचालन में ज्यादा ध्यान देता है नौकरी पर कम ध्यान देता है ड्यूटी पर समय पर नहीं आता तथा विश्व विद्यालय में आर्हता प्रमाण पत्र शाखा में काॅलेज वालों से प्रति प्रमाण पत्र 50 रू. की अवैध बसूली की जाती है। रिश्तेदारों एवं अधिकारियों की मिली भगत से नियम कायदे तोड़कर काॅलेज संचालित हो रहे हैं।

खुद के खर्च पर करवाई सड़क की मरम्मत

ग्वालियर। समाज सेवी राममोहन त्रिपाठी ठेकेदार द्वारा विक्की फैक्ट्री तिराहे से झांसी रोड़ नये हाइवे तक 1 लाख रूपये खर्च कर सड़क दुरस्त करादी थी। पुनः खराब होने पर कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत की। सुनवाई में शिकायत का आॅन लाइन स्टेटस देखकर वे हैरत में पड़ गये, इसमें बताया गया कि सड़क पहले ही बनवा दी गई है। परेशान होकर ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुनः जिलाधीश पी नरहरि को करते हुये भ्रामक जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा 25 हजार रूपये खर्च कर फिर से सड़क की मरम्मत करा दी।

अंचल में ओलों से फसल क्षतिग्रस्त

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में तथा दतिया में आसमान से बारिस और ओलों से फसल चैपट हो रही है अधिकांश जिलों में बारिस के साथ ओले गिर रहे हैं, ग्वालियर के डबरा भितरवार, चीनोर क्षेत्र के आसपास के गांवों में तथा भिंड के मालनपुर, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर में ओलों से काफी नुकसान हुआ है। मुरैना के बड़वारी गांव के कुछ किसान सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर को क्षेतिग्रस्त फसल दिखाने पहुंचे, नरेन्द्र सिंह तोमर ने मदद का आश्वासन दिया। वहीं ग्राम उदगंवा में डाॅ0 नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों सांत्वना दी। प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर विसेन का कहना है कि 25 फीसदी नुकसान तो 50 फीसदी मुआवजा और 50 फीसदी नुकसान उन्हें 100 फीसदी मुआवजा दिया जायेगा। सभी जिला कलेक्टरों को सर्वे के निर्देश दे दिये गये हैं। ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों ने छुट्टी के दिन भी गांवों में जाकर सर्वे किया। उधर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भी राहत का पिटारा खोलते हुये, सभी जिला कलेक्टरों को सर्वे के निर्देश दिये हैं तथा जिस पीडि़त किसान की बेटी की शादी है उसे 25 हजार रूपये अतिरिक्त दिये जाने की घोषणा की।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!