भोपाल। किस्तों मे मिले समान कार्य समान वेतन के लाभ से असंतुष्ट चल रहे अध्यापकों को अब 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान की सिफारिशें लागू होने पर समान लाभ न मिलने की चिन्ता सताने लगी है। अपनी प्रमुख मांगो के साथ-साथ 31 दिसम्बर 2015 तक सभी किस्तों के भुगतान की मांग को लेकर अध्यापकों ने अपना चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राज कुमार सरैया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे प्रांताध्यक्ष मनोहर प्रसाद दुबे एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी के हवाले से बताया कि अध्यापक संविदा शिक्षक अपनी प्रमुख मांग शिक्षा विभाग मे संविलियन, दिसम्बर 2015 तक सभी किस्तों का भुगतान, पुरुष स्थानान्तरण नीति, संविदा शिक्षकों को 12 वर्श पश्चात शीघ्र पदोन्नत क्रमोन्नत किये जाने, समूह बीमा, हड़ताल अबधि का वेतन दिये जाने, जारी आदेशों की विसंगति दूर करने आदि मांगो को लेकर अपना प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है।
आंदोलन के क्रम मे अध्यापक एवं संविदा षिक्षकों द्वारा 4 फरवरी को सभी विकास खण्डों मे अनुविभागीय अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमे षिवपुरी मे अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, अरबिन्द सरैया बदरवास मे संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी करैरा मे जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन पोहरी मे विपिन पचैरी एवं राजेष चैरसिया कोलारस मे अतरसिंह जाटव, राजेष खत्री पिछोर खनियाधाना मे अजाक्स के प्रांतीय नारायण सिंह कोली, सुषील षर्मा, परवेज खांन, नरवर मे जयप्रकाष पाठक, मनोज षर्मा के नेत्रत्व मे अनुविभागीय अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा । षा.अ.संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रघुवंषी, एवं जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंषी ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। आंदोलन के चरण मे 11 फरवरी को जिलाधीष षिवपुरी को सामूहिक रूप से फिर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगें । 14 से 18 फरवरी तक भोपाल मे क्रमिक भूख हड़ताल सहित आगे भी आंदोलन का क्रम जारी रहेगा।
संगठन के मनमोहन जाटव, रविन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा, दिनकर नीखरा, सुनील राठौर, राजविहारी षर्मा, दिलीप त्रिवेदी, यादवेन्द्र सिंह चैधरी,राजेन्द्र चाहर, वेदप्रकाष षर्मा, अरूण षर्मा, कुलदीप भार्गव, महेन्द्र करारे, महावीर मुुदगल, विश्णू राठौर, कमलषिोर, राजीव बाथम, दीपक बाथम, रामलखन मुढौतिया, नरेन्द्र अग्रवाल, उमेष करारे, फतेहसिंह गुर्जर आदि ने धरना ज्ञापन मे षामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है ।