गुना। राघौगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रहे राधेश्याम धाकड़ ने विधायक जयवर्द्धन सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान देवी-देवताओं के कैलेंडर बांटने को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें जयवर्द्धन सिंह के निर्वाचन को शून्य करने की मांग की गई है।
धाकड़ के अधिवक्ता अभीजीत अवस्थी ने कहा है कि धारा 123 के तहत प्रावधान है कि चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी द्वारा मंदिर, मस्जिद या अन्य किसी धार्मिक स्थलों से प्रचार नहीं किया जा सकेगा। वहीं प्रत्याशी द्वारा प्रचार में देवी-देवताओं की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग भी नहीं किया जाएगा। यदि कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार में इनका उपयोग करता है, तो उस प्रत्याशी का चुनाव शून्य किया जा सकता है।