भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के रसूखदार अफसरों के लाड़ने ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. रविकांत द्विवेदी से पहले बैंक लॉकर से ही 50 लाख का सोना बाहर निकला है। जिसका वजन 1 किलो 623 ग्राम है।
जानकारी मिल रही है कि राजस्व विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ. रविकांत द्विवेदी के शाहपुरा स्थित बैंक आफ बड़ौदा के लॉकर से एक लाख रुपए व एक किलो 623 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं। 1100 क्वार्टर स्थित विदिशा ग्रामीण बैंक का दूसरा लॉकर सोमवार को खोला जाएगा। बैंक आॅफ बड़ौदा के लॉकर से बरामद जेवरातों का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपए आंका गया है।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार डॉ. द्विवेदी के दो लॉकरों में से पहला लॉकर शनिवार दोपहर खुलवाया गया। लॉकर खुलवाने के लिए दोपहर ढाई बजे डॉ. द्विवेदी की पत्नी मीरा देवी को लेकर लोकायुक्त टीम बैंक पहुंची। लॉकर से 1 लाख रुपए नगदी, सोने के दो-दो दर्जन कंगन व छोटे-बडे सिक्के समेत दर्जनभर से ज्यादा हार और चेन जब्त की गर्इं। दोपहर 3 बजे से शुरू लॉकर से बरामद सामानों की मूल्याकंन की प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त हुई।
हीरे जड़ित प्लेटिनम के जेवर भी
लॉकर से लोकायुक्त पुलिस को बेशकीमती हीरा जड़ित प्लेटिनम गोल्ड का एक हार भी मिला है। प्लेटिनम हार की कीमत लाखों में बताई जाती है। इसके अलावा साढे तीन सौ ग्राम वजनी सिक्कों के अलावा 50-50 ग्राम दो बिस्कुटनुमा सिक्के भी मिले हैं, जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है।
अभी भी गुर्रा रहे हैं डॉ. द्विवेदी
भूमिगत डॉ. द्विवेदी की लोकेशन पता करने शनिवार को लोकायुक्त अफसरों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया। गुस्साए लफ्जों में डॉ. द्विवेदी ने खासी नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं कहीं भागा नहीं हूं, लेकिन तुम लोगों ने तो मुझे भगौड़ा घोषित कर दिया।
1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां
गत गुरुवार लोकायुक्त पुलिस ने डॉ. द्विवेदी के मकान पर छापा मार1000 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियां उजागर की, जिसमें शामिल है...
* साढे 15 लाख की नगदी।
* 7 लाख के जेवरात।
* एक दुकान, पांच मकान, तेरह प्लाट।
* इंदौर, मंडीदीप में दो फैक्टरियां।
* एक प्रिटिंग प्रेस।
* एक होटल।
* एक हॉस्टल।
* एक वेयर हाउस।
* एक सर्विस स्टेशन।
* पांच कृषि भूमियों के दस्तावेज।
* दो बैंक लॉकर और 15 बैंक एकाउंट के भी दस्तावेज।
* विदेशी मुद्रा व महंगी ब्रांडेड शराब।