मंडला। अध्यापकों की प्रान एवं अन्य समस्यायों सम्बंधी एक और शिविर 2 मार्च को दोपहर 12 बजे से गायत्री मंदिर मण्डला में आयोजित किया जायेगा। शिविर में अब तक एस- 1 फार्म नहीं भरे अध्यापकों के जहां फार्म भराये जायेंगें वहीं भरे हुये डी.डी.ओ. से हस्ताक्षरित फार्म जमा किये जायेंगें, जिन्हैं सहायक आयुक्त के हस्ताक्षर उपरांत हेण्ड टू हेण्ड भोपाल जमा कराया जायेगा।
राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष ने बताया कि फार्म में वित्त विभाग द्वारा जारी डी.डी.ओ.कोड के बजाए एन.एस.डी.एल. द्वारा जारी डी.डी.ओ. कोड भरा जाना है। उल्लेखनीय है कि राज्य अध्यापक संघ के बैनर तले विगत 3-4 सप्ताह से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के उपरांत सभी प्राप्त आवेदनों में कार्यवाही हो जाने के बाद शेष बचे प्रकरण ब्लाक स्तर पर शिविर आयोजित कर निराकृत कराये जायेंगें।
आयुक्त भोपाल से ली गई जानकारी के अनुसार जिनके प्रान नम्बर नहीं आये हैं उनके फार्म निरस्त हो गये हैं उन्है पुनः एस-1 फार्म भरना पडे़गा। एस-1 फार्म दो प्रतियों में भरा जाना है आयुक्त के निर्देशानुसार एक प्रति अध्यापकों की सेवा पुस्तिका में संलग्न रहेगी। इस सम्बंध में सहायक आयुक्त ने सभी डी.डी.ओ. को निर्देशित कर दिया है साथ ही डी.डी.ओ. द्वारा अध्यापकों की अशंदायी कटोती पासबुक का संधारण अनिवार्यतः किया जाना है। सभी अध्यापक पासबुक क्रय कर डी.डी.ओ. के पास जमा करें।
मण्डला ब्लाक के अध्यापक भी उपस्थित हों
गायत्री मंदिर में दो मार्च की बैठक में मण्डला ब्लाक के उन अध्यापकों को लिखित आवेदन के साथ उपस्थित होने को कहा गया है जिनका कभी का भी कोई वेतन या किसी प्रकार का कोई एरियर्स बकाया हो या वे किसी प्रकार के लाभ से वंचित हों। जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने बताया कि राज्य अध्यापक संघ अंतिम मार्च तक जिले के सभी संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों की समस्यायों के निराकरण के लिये प्रयासरत है।