भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता रूप पमनानी ने बताया कि 25 फरवरी को उज्जैन में आयोजित होने वाली मां नर्मदा-क्षिप्रा मिलन कार्यक्रम को भव्य समारोह के रूप में मनाया जायेगा।
24 एवं 25 फरवरी को उज्जैन नगर कोर समिति के सभी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता वार्डषः उज्जैन नगरवासियों को पीले चावल व नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना का साहित्य भेंट कर समारोह में पधारने का आमंत्रण देंगे।
उज्जैन नगर जिला अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गांधी ने बताया कि 24 फरवरी को सायं 4 बजे वाहन रैली शास्त्री नगर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामघाट क्षिप्रा तट पर पहुंचेगी। उन्होनें बताया कि नगर के प्रमुख मार्गो व चैराहों सुसज्जित किया जायेगा।
रामघाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, योगगुरू बाबा रामदेव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरूण जेटली, राष्ट्रीय महासचिव श्री थावरचंद गेहलोत, वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, श्री कैलाष जोषी, मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान, पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष, सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेष संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन, वरिष्ठ नेता, सांसद डाॅ. सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाष विजयवर्गीय एवं श्री पारस जैन उपस्थित रहेंगे।