ग्वालियर। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि ऐसी प्रणाली विकसित करे कि दृष्टिहीन, विकलांग, मंदबुद्धि बच्चों के पुनर्वास के लिये बनीं संस्थाओं पर नियंत्रण रहे एवं इनकी गतिविधियों की सरकार सतत निगरानी करे।
ग्वालियर पीठ के न्यायमूर्ति एसके गंगेले व न्यायमूर्ति जीडी सक्सेना की खण्डपीठ ने माधव अंधाश्रम की अनियमितता व असुविधा को लेकर दायर जनहित याचिका पर 6 सप्ताह के भीतर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का आदेश दिया। याचिकाकर्ता रामलाल केवट की ओर से अधिवक्ता रोहित मिश्रा ने याचिका दायर की है। न्यायालय ने आदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर भिक्षावृति में संलग्न तथा दृष्टिहीन बच्चों को आश्रम में भर्ती कराकर उनका पुनर्वास एवं देखभाल करे।
डीजे बंद कराने पर पीएसआई पर हमला
ग्वालियर। परीक्षाओं के चलते व न्यायालय के आदेशों के चलते मुरार थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान में आयोजित विवाह समारोह में तेज आबाज में बज रहे डीजे को रोकने गये, पीएसआई पंकज तिवारी को खुरेरी सरपंच नरेन्द्र किरार व छावनी क्षेत्र के पार्षद शैलू कुशवाह तथा अन्य लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद पीएसआई ने कंट्रोल रूम व मुरार थाने को अवगत कराया, इस पर पड़ाव टीआई अनिल उपाध्याय व मुरार थाने के बल ने पहुंचकर पीएसआई पर हाथ उठाने वालों को जमकर ठोका और डीजे जप्त कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया। उक्त लोगों ने कहा कि यह समारोह खुरेरी के सरपंच नरेन्द्र किरार का है यहां डीजे बंद नहीं होगा। इस पर जप्त करने पर बिबाद बढ़ गया।
प्रभावशाली संदिग्धों पर एसटीएफ की मेहरवानी
ग्वालियर। व्यापम की प्रीपीजी प्रवेश परीक्षा 2012 की गड़बड़ी के मामले में अदालत में पेश किये चालान में प्रभावशी संदिग्धों तथा पुलिस विभाग के आला अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों को आरोपी नहीं बनाया है। इस मामले में दलाल की भूमिका निभाने वाले भरत मिश्रा और राघवेन्द्र सिंह तोमर को क्लीन चिट दे दी गई है। भरत आईजी सोनाली मिश्रा का सगा भाई है वहीं राघवेन्द्र एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का साला है। एसटीएफ ने राघवेन्द्र को गवाह बना दिया है एक फरार निलंबित डीआईजी आरके शिवहरे का चालान में भी कोई जिक्र नहीं हैं तथा लिखा है कि इस मामले में कोई अभियुक्त फरार नही हैं।
थाने से भागा 307 का मुज्लिम
ग्वालियर। भाजपा नेता दिलीप शर्मा पर हमला करने का षड़यंत्र रचने का मामला झांसी रोड़ थाने में दर्ज होने की भनक लगते ही, प्रसन्न शर्मा विवि थाने से खिसक गया। उसे पुलिस ने पूछताछ के लिये बुलाया था लिखा पढ़ी में न होने के कारण व बाहर ही बैठा था। अपने बहनोई हरी शर्मा व अन्य रिश्तेदारों को थाने में छोड़कर भाग निकला। एसएसपी संतोष सिंह ने भूपेन्द्र व लवकुश पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। उक्त विवाद जमींन के विवाद को लेकर होना बताया जाता है।
मंडप से उठकर दुल्हन पहुंची एसपी से शिकायत करने
ग्वालियर। पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने जा रहे युवक की शिकायत करने के लिये हाथों में मेंहदी लगाये, युवती एसपी आॅफिस मंडप से उठकर पहुंची। लुधियाना की रमा कौर ने अपने पति राजकुमार कोहली की शिकायत महिला थाने में की थी कि राजकुमार ग्वालियर में दूसरी शादी करना चाहता है। महिला पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया था। रमा कौर युवती प्रिंयका जिससे राजकुमार शादी कर रहा था, के घर पहुंच गई और शादी से संबंधित दस्तावेज और फोटो दिखाये, इस पर प्रिंयका आवेदन लेकर महिला थाने पहुंची वहां सुनवाई न होने पर एसपी आॅफिस पहुंच गई। एएसपी प्रतिमा मैथ्यू ने आवेदन जांच के लिये ग्वालियर थाने पहुंचा दिया।
ट्रेन में फंसा, एक कि.मी. तक घिसटा
ग्वालियर। चलती ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक फिसलकर टेªन के नीचे आ गया और 1 कि.मी. तक फंसता घिसटता रहा। इस दौरान हाथ, पैर, धड़ अलग-अलग हो गये। प्लेट फाॅर्म क्रमांक 2 से आगरा की ओर जा रही रेल में उक्त युवक चढ़ते समय फिसल गया। मृतक की शिनाखत नहीं हो पाई है, मृतक पंजाब साइड जैसा लग रहा होना बताया। पुलिस शव की शिनाख्ती के लिये प्रयास कर रही है।
25 लाख में खरीदा था जेल प्रहरी, जेलर सस्पेंड
ग्वालियर। सेंट्रल जेल से खूंखार कैदी सरमन शिवहरे के भागने के प्रयास के मामले में डीजी जेल सुरेन्द्र सिंह ने प्रशासनिक जेलर लज्जाराम जाटव को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह पर सीहोर जिला जेल जेलर ललित दीक्षित को पदस्थ किया है वहीं 6 प्रहरियों को मुरैना जिला जेल से सेंट्रल जेल में अटैच किया है। उक्त मामले में पता चला है कि जेल प्रहरी को 25 लाख रूपये की लालच देकर सरमन ने खरीद लिया था, उसे भी पूर्व में सस्पेंड किया जा चुका है। अन्य प्रहरियों को ड्यूटी भी बदल दी गई है।
पत्नी मांगती रही रहम की भीख, पति पर करते रहे फिर भी वार
ग्वालियर। पनिहार के बरई गांव निवासी पप्पन यादव का पड़ौस में रहने वाले चचेरे भाईयों से पुराने बिबाद के चलते सामने आने पर बिबाद हो गया। जिसके चलते जशवंत यादव सुघरसिंह कर्रू, बंटी ने पप्पन यादव पर कुल्हाड़ी, फरसा से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पप्पन की पत्नी गीता यादव अपने पति को बचाने के लिये हमलावरों से रहम की भीख मांगती रही पर हमलावरों ने पप्पन के सिर पर पत्थर पटका और कुल्हाड़ी से कई बार किये। बचाने आई गीता पर भी कुल्हाड़ी फरसे से हमला किया, पुलिस ने पप्पन को गंभीर हालत में भर्ती कराकर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर का मकान बेचने वाले पर मामला दर्ज
ग्वालियर। थाटीपुर क्षेत्र के सुरेश नगर में रहने वाले रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर एके सिंह पुत्र आरके सिंह के दर्पण काॅलौनी स्थित एक मकान को फर्जी कागजातों के आधार पर बेचने का रंजीत रजक, विक्रम उर्फ विट्टू भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने मकान का सौदा सबलगढ़ निवासी उमेश चन्द्र को 15 लाख में कर दिया। और एक अखबार में स्वयं को मकान स्वामी बताकर सौदा कर दिया पता लगने पर पुलिस में शिकायत होने पर मामला दर्ज हुआ।
